Loading election data...

”कृत्रिम अड़चनें खत्म हों, तो भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय व्यापार में हो सकती है 35 अरब डॉलर की वृद्धि”

इस्लामाबाद : भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा और राजनीतिक तनाव के बीच विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच कृत्रिम अड़चनें खत्म हो जायें, तो द्विपक्षीय व्यापार करीब 37 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है. विश्व बैंक की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिलहाल दोनों देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 4:46 PM

इस्लामाबाद : भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा और राजनीतिक तनाव के बीच विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच कृत्रिम अड़चनें खत्म हो जायें, तो द्विपक्षीय व्यापार करीब 37 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है. विश्व बैंक की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिलहाल दोनों देशों के बीच करीब दो अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश के बीच 10 बिलियन डॉलर व्यापार का लक्ष्य

विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार मौजूदा दो अरब डॉलर से बढ़कर 37 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है, बशर्ते दोनों पड़ोसी कृत्रिम रूप से पैदा अड़चनों मसलन भरोसे की कमी, जटिल तथा अपारदर्शी गैर-शुल्कीय उपायों को खत्म करने के लिए कदम उठायें. ‘ग्लास हॉफ फुल : प्रॉमिस ऑफ रीजनल ट्रेड इन साउथ एशिया’ नामक इस रिपोर्ट को बुधवार को यहां जारी किया गया.

यहां की प्रमुख अंग्रेजी अखबारों में शुमार ‘डॉन’ की खबर में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा व्यापार अपनी पूरी क्षमता से काफी कम है. इसका दोहन तभी हो सकता है, जब दोनों देश कृत्रिम बाधाओं को दूर करने पर सहमत हों. विश्व बैंक का अनुमान है कि पाकिस्तान के दक्षिण एशिया के साथ व्यापार की क्षमता 39.7 अरब डॉलर की है, जबकि अभी वास्तविक व्यापार 5.1 अरब डॉलर है.

इस्लामाबाद के विश्व बैंक कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में प्रमुख अर्थशास्त्री और इस दस्तावेज के लेखक संजय कथूरिया ने कहा कि उनका मानना है कि भरोसे से व्यापार बढ़ता है और व्यापार से भरोसा. इससे एक-दूसरे की निर्भरता और शांति बढ़ती है. इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत की सरकारों द्वारा करतारपुर गलियारे को खोलने से भरोसे की कमी को कम किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि इस तरह के कदमों से दोनों देशों का भरोसा बढ़ेगा. दोनों देशों के बीच व्यापार क्षमता के दोहन के लिए उन्होंने सुझाव दिया कि पहले चरण में वे कुछ विशेष उत्पादों के साथ इसकी शुरुआत कर सकते हैं. कथूरिया ने बताया कि पाकिस्तान का दक्षिण एशियाई देशों के साथ सबसे कम हवाई संपर्क है. पाकिस्तान की भारत और अफगानिस्तान के साथ सिर्फ छह साप्ताहिक उड़ानें हैं, श्रीलंका और बांग्लादेश के लिए 10-10 और एक नेपाल के लिए सिर्फ है, जबकि मालदीव और भूटान के लिए पाकिस्तान की कोई उड़ान नहीं है.

वहीं, भारत की श्रीलंका के साथ 147 साप्ताहिक उड़ानें हैं. इसके अलावा, बांग्लादेश के साथ 67, मालदीव के साथ 32, नेपाल के साथ 71, अफगानिस्तान के साथ 22 और भूटान के साथ 23 उड़ानें हैं.

Next Article

Exit mobile version