US : यहूदियों के त्योहार में बोले ट्रंप, ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे. उन्होंने हनुक्का त्योहार के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में आयोजित दावत के दौरान चुनिंदा यहूदी आगंतुकों से कहा कि वह विश्व में आतंकवाद के अग्रणी प्रायोजक को छूट नहीं दे सकते. वह एक […]
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे. उन्होंने हनुक्का त्योहार के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में आयोजित दावत के दौरान चुनिंदा यहूदी आगंतुकों से कहा कि वह विश्व में आतंकवाद के अग्रणी प्रायोजक को छूट नहीं दे सकते. वह एक ऐसा शासन है, जो अमेरिका का बुरा चाहता है और इस्राइल को हमेशा धमकी देता है. वह धरती पर घातक हथियार हासिल करना चाहता है.
ट्रंप ने यहूदी समुदाय से कहा कि अमेरिका अब उस ‘भयावह ईरान परमाणु समझौते’ से बाहर निकल आया है. उन्होंने कहा, ‘वह एक भयावह समझौता था. वह कभी नहीं किया जाना चाहिए था. हमने ईरान पर अत्यंत कड़े प्रतिबंध लगाये हैं. हम ईरान को कभी भी परमाणु हथियार या परमाणु बम हासिल नहीं करने देंगे.’
ट्रंप ने इस्राइल को ‘शक्तिशाली और शानदार देश’ बनाने के लिए यहूदी समुदाय की सराहना की. उन्होंने इस्राइल के प्रति अपने प्रशासन के समर्थन का संकल्प भी दोहराया. अमेरिका में इस्राइली दूतावास को यरुशलम स्थानांतरित करने के अपने कदम की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस्राइल की सच्ची राजधानी को एक साल पहले ही मान्यता दे चुका है.