अब इमरान भी हुए शरीफ, कहा – मुंबई हमले में था पाकिस्तान के आतंकियों का हाथ
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरानखान ने शुक्रवार को यह स्वीकार किया कि 26/11 मुंबई हमले के पीछे लश्कर आतंकियों का हाथ था.इससेपहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी यह कबूला था कि मुंबई आतंकी हमले के पीछे लश्कर के आतंकियों का हाथ था. पाकिस्तान में सरकार बनाने के बाद पहली बार इमरान […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरानखान ने शुक्रवार को यह स्वीकार किया कि 26/11 मुंबई हमले के पीछे लश्कर आतंकियों का हाथ था.इससेपहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी यह कबूला था कि मुंबई आतंकी हमले के पीछे लश्कर के आतंकियों का हाथ था. पाकिस्तान में सरकार बनाने के बाद पहली बार इमरान खान ने विदेशी मीडिया (वॉशिंगटन पोस्ट) को दिये अपने पहले सक्षात्कार में उक्त बातें कही.
इमरान ने कहा कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में लश्करेतैयबा का संस्थापक हाफिज सईद का हाथ था. उन्होंने कहा, मैंने इस केस की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने को कहा है. इस मसले का निपटारा होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि यह एक आतंकी हमला था और पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाता है. हम चाहते हैं कि मुंबई हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो.
इमरान से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी स्वीकार किया था कि मुंबई आतंकी हमलेमेंपाकिस्तान का हाथ था. उन्होंने माना था कि पाकिस्तान सरकार की मदद से आतंकी सीमा पार कर भारत में पहुंचे थे. नवाज शरीफ ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि पाकिस्तान सरकार ने आतंकियों को सीमा पार कर जाने और मुंबई में हमला करने की इजाजत क्यों दी? साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान में चल रहे 26/11 केस का ट्रायल पूरा नहीं होने पर भी सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा था कि आतंकियों का समर्थन करने के कारण पाकिस्तान विश्व में अलग-थलग पड़ गया है.