आम लोगों के लिए खुला पाकिस्तान का राष्ट्रपति भवन

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने कड़ी सुरक्षा वाले आलीशान राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिए खोल दिया है. राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक नाम ऐवान-ए-सदर है. यह राजधानी के अति सुरक्षा वाले रेड जोन के कांस्टिट्यूशन एवेन्यू में मारगल्ला हिल्स पर स्थित है. राष्ट्रपति भवन आधुनिक पिरामिड वास्तुकला की शानदार शैली को दर्शाता है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2018 11:44 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने कड़ी सुरक्षा वाले आलीशान राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिए खोल दिया है. राष्ट्रपति भवन का आधिकारिक नाम ऐवान-ए-सदर है. यह राजधानी के अति सुरक्षा वाले रेड जोन के कांस्टिट्यूशन एवेन्यू में मारगल्ला हिल्स पर स्थित है.

राष्ट्रपति भवन आधुनिक पिरामिड वास्तुकला की शानदार शैली को दर्शाता है. इसके एक ओर प्रधानमंत्री आवास और दूसरी ओर संसद भवन है. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ताहिर खुशनूद ने कहा कि पहचान पत्र दिखाकर आम लोगों को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक भवन में प्रवेश की अनुमति है.

इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने चुनावों के दौरान सत्ता में आने पर देश की मुख्य इमारतों को आम लोगों के लिए खोलने का वादा किया था. उसी वादे के तहत यह फैसला किया गया. इस नीति के तहत लाहौर, कराची और पेशावर में गवर्नर हाउस को पहले ही आम लोगों के लिए खोल दिया गया था.

सितंबर में लाहौर में गवर्नर हाउस खुलने के पहले ही दिन 4 हजारों लोगों ने इसका दीदार किया था.

Next Article

Exit mobile version