पटना में डीएम की मंगेतर स्निग्धा ने शादी से ठीक पहले की ख़ुदकुशी

<p>पटना म्यूज़ियम के सामने खड़ा 14 मंज़िला उदयगिरी अपार्टमेंट पटना शहर की सबसे ऊँची इमारतों में से एक है. </p><p>रविवार की सुबह करीब आठ बजे इस इमारत के मेन गेट के बाईं ओर बने एक कमरे के ऊपर ज़ोरदार आवाज़ आई. अपार्टमेंट के गार्ड मिथिलेश कुमार ने सीढ़ी लगाकर देखा तो वहां एक लाश पड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 10:31 PM

<p>पटना म्यूज़ियम के सामने खड़ा 14 मंज़िला उदयगिरी अपार्टमेंट पटना शहर की सबसे ऊँची इमारतों में से एक है. </p><p>रविवार की सुबह करीब आठ बजे इस इमारत के मेन गेट के बाईं ओर बने एक कमरे के ऊपर ज़ोरदार आवाज़ आई. अपार्टमेंट के गार्ड मिथिलेश कुमार ने सीढ़ी लगाकर देखा तो वहां एक लाश पड़ी थी जिसके हाथों में लगी मेंहदी का रंग अभी गहरा ही था.</p><p>यह लाश डॉक्टर स्निग्धा की थी जिनकी शादी सोमवार को आईएएस अधिकारी महेंद्र कुमार से होने वाली थी. महेंद्र अभी बिहार के किशनगंज के ज़िलाधिकारी हैं. </p><p>स्निग्धा रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी उमाशंकर सुधांशु की छोटी बेटी थीं. स्निग्धा कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज से मास्टर ऑफ़ सर्जरी की पढाई कर रही थीं.</p><p>घटना के एक दिन पहले आठ दिसंबर को पटना में ही शादी से जुड़ा तिलक समारोह हुआ था. </p><p>मगर शादी से ठीक एक दिन पहले की इस घटना से स्निग्धा और महेंद्र दोनों के ही परिवार में खुशियों का माहौल मातमी सन्नाटे में बदल गया. </p><p>दोनों परिवार शादी की तैयारियों को रोक शव के अंतिम संस्कार में जुट गए.</p><h1>पुलिस जांच में जुटी</h1><p>मामला बड़े अधिकारियों के परिवारों से जुड़ा था इसलिए घटना के तुरंत बाद पटना ज़िले के डीएम और एसएसपी समेत ज़िला प्रशासन के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. </p><p>पटना पुलिस के मुताबिक स्निग्धा ने इस अपार्टमेंट की 14वीं मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है.</p><p>पटना सेंट्रल एसपी अमरकेश डी ने बीबीसी को बताया, &quot;पुलिस कोतवाली थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज़ कर जांच कर रही है. ये आत्महत्या का मामला है और हम इसकी वजहों की पड़ताल कर रहे हैं. अपार्टमेंट के केयर-टेकर और स्निग्धा के ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की है. हम फ़ोन कॉल रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं. अभी तक की जाँच में कुछ असामान्य नज़र नहीं आया है.&quot;</p><p>मामले की जाँच के लिए बिहार पुलिस की फ़ोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम ने कल 14वीं मंज़िल से पुतला गिराकर भी देखा जिससे इसका अंदाज़ा मिल सके कि गिरते वक़्त शरीर कहाँ-कहाँ टकराया होगा.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46421416">पूछो यूपी-बिहार में विकास क्यों नहीं हुआ: राज ठाकरे</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46381784">बिहार: आख़िर क्या है नरकंकालों की तस्करी का सच </a></li> </ul><p>14वीं मंज़िल पर पुलिस को स्निग्धा का मोबाइल फ़ोन, एक जोड़ी चप्पल, कुर्सी, चश्मा और कुर्सी पर रखा स्टूल मिला है. </p><p>स्टूल जिस तरीके से कुर्सी पर रखा मिला उससे ऐसा जान पड़ता है कि स्निग्धा ने स्टूल को कुर्सी पर रखा और फिर उसपर चढ़कर छलांग लगाई. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.</p><p>बरामद सामानों में से स्टूल के बारे में पटना सेंट्रल एसपी बताते हैं, &quot;सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच से यह बात सामने आई है कि स्निग्धा यह स्टूल अपने साथ लेकर आई थीं.&quot;</p><p><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46265021">हॉर्लिक्स में ‘विटामिन डी’ के स्रोत पर विवाद</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46049507">बिहार में क्यों रद्द हुआ दारोगा भर्ती का परिणाम</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Next Article

Exit mobile version