रियो डि जेनेरियो : नीदरलैंड के हाथों पहले मैच में 5-1 से मिली हार से स्तब्ध गत चैंपियन स्पेन लगातार अपना दूसरा मैच हार कर वर्ल्ड कप के पहले दौर में ही बाहर हो गया. बुधवार देर रात ग्रुप बी के एक मुकाबले में चिली ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व की नंबर एक टीम स्पेन को 2-0 से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
नीदरलैंड ने दूसरी जीत दर्ज की
इस हार के बाद स्पेन अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर रहा. इस ग्रुप में नीदरलैंड की टीम छह अंक लेकर पहले और चिली की टीम के भी छह अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. इस ग्रुप में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है.
बुधवार को खेले गये इस मुकाबले में चिली के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. चिली की ओर से पहला गोल मैच के 20वें मिनट में उसके फॉरवर्ड एडुवाडरे वार्गास ने किया. वहीं दूसरा गोल हाफ टाइम से दो मिनट पहले (43वें मिनट) मिड फील्डर चार्ल्स अरांगुईज ने किया.