13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Britain : टेरेसा मे ने अपनी पार्टी में जीता विश्वास मत, अब नहीं लड़ेंगी चुनाव

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने बुधवार को अपने नेतृत्व में अहम विश्वास मत जीत लिया. कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 317 सांसदों में से 200 ने उनके पक्ष में वोट दिये जबकि 117 मत उनके खिलाफ पड़े. उनकी पार्टी के 48 सांसदों ने अविश्वास पत्र दिया था, जिसके बाद यह विश्वास मत कराया […]

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने बुधवार को अपने नेतृत्व में अहम विश्वास मत जीत लिया. कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 317 सांसदों में से 200 ने उनके पक्ष में वोट दिये जबकि 117 मत उनके खिलाफ पड़े. उनकी पार्टी के 48 सांसदों ने अविश्वास पत्र दिया था, जिसके बाद यह विश्वास मत कराया गया.

मे ने नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक बयान में कहा, ‘मैं समर्थन के लिए आभारी हूं. मेरे कई सहयोगियों ने मेरे खिलाफ वोट दिया और उन्होंने जो कहा मैंने उसे सुना.’

उन्होंने कहा, ‘इस वोट के बाद अब हमें ब्रिटिश लोगों के लिए ब्रेग्जिट और इस देश के लिए बेहतर भविष्य बनाने के काम पर ध्यान लगाने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा कि जब वह गुरुवार को यूरोपीय परिषद की बैठक के लिए ब्रसेल्स जायेंगी, तो उनकी मंशा अपने ब्रेग्जिट समझौते के विवादित आयामों पर यूरोपीय संघ के साथ बातचीत करने की होगी.

यूरोपीय संघ के साथ हुए ब्रेग्जिट समझौते से नाखुश सांसदों ने मे के भविष्य पर बुधवार शाम को मतदान शुरू किया. काफी संख्या में सांसदों ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वह प्रधानमंत्री के पक्ष में वोट करेंगे, लेकिन मतदान गुप्त होने के कारण नतीजों पर अनिश्चितता बनी रहेगी.

मे ने मतदान से पहले अपने सहकर्मियों से कहा कि उन्होंने सभी की आलोचनाएं सुनीं और वह पद से हटने से पहले ब्रेग्जिट की प्रक्रिया पूरी होते देखना चाहती हैं. इसका मतलब है कि वह 2022 में होने वाले अगले आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व नहीं करेंगी.

साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि नेतृत्व को चुनौती देने से ब्रेग्जिट में देरी होगी या फिर यह रद्द भी हो सकता है. मे को अपनी पार्टी के ज्यादातर सांसदों को राजी करना था और चुनाव जीतने के लिए कम से कम 159 वोटों की आवश्यकता थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें