14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US : ओबामाकेयर को बड़ा झटका, कोर्ट ने अमान्य ठहराया

वाशिंगटन : टेक्सास के एक संघीय जज ने ‘ओबामाकेयर’ (वहनीय देखभाल कानून) को ‘अमान्य’ करार दे दिया है. अमेरिकी जिला जज रीड ओ कोनोर ने 55 पन्नों के अपने आदेश में कहा कि पिछले साल के कर कटौती विधेयक ने कवरेज नहीं रहने पर जुर्माना को खत्म करके ओबामाकेयर के संवैधानिक आधार पर प्रहार किया […]

वाशिंगटन : टेक्सास के एक संघीय जज ने ‘ओबामाकेयर’ (वहनीय देखभाल कानून) को ‘अमान्य’ करार दे दिया है. अमेरिकी जिला जज रीड ओ कोनोर ने 55 पन्नों के अपने आदेश में कहा कि पिछले साल के कर कटौती विधेयक ने कवरेज नहीं रहने पर जुर्माना को खत्म करके ओबामाकेयर के संवैधानिक आधार पर प्रहार किया था. जज ने कहा कि उस प्रावधान को शेष कानून से अलग नहीं किया जा सकता और इसलिए यह विधि सम्मत नहीं है.

इस कानून के समर्थकों ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा ने शुक्रवार को कहा, ‘आज का दिग्भ्रमित फैसला हमें डरा नहीं सकता. हमारा गठबंधन सभी अमेरिकी नागरिकों के स्वास्थ्य और खैरियत के लिए अदालती लड़ाई जारी रखेगा.’ बेसेरा ओबामाकेयर कानून के बचाव में उतरे राज्यों के गठबंधन की अगुवाई कर रहे हैं.

उधर, व्हाइट हाउस ने जज के आदेश की सराहना की है, लेकिन कहा कि अपील की प्रक्रिया तक कानून यथावत बना रहेगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि कांग्रेस को नया कानून पारित करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘जैसा कि मैं कहता आया हूं, ओबामाकेयर को असंवैधानिक बताकर निरस्त कर दिया गया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें