16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सैन्य प्रमुख होंगे ऑस्ट्रेलिया के नये गवर्नर जनरल

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के रक्षा बलों के पूर्व प्रमुख को ब्रिटेन की महारानी के प्रतिनिधि के रूप में रविवार को अगला गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया. हालांकि, अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण प्रांतीय और संघीय चुनावों के बाद वह पदभार संभालेंगे. सेवानिवृत्त जनरल डेविड हर्ले (65) यह पद संभालने वाले रक्षा बल के दूसरे पूर्व […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के रक्षा बलों के पूर्व प्रमुख को ब्रिटेन की महारानी के प्रतिनिधि के रूप में रविवार को अगला गवर्नर जनरल नियुक्त किया गया. हालांकि, अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण प्रांतीय और संघीय चुनावों के बाद वह पदभार संभालेंगे.

सेवानिवृत्त जनरल डेविड हर्ले (65) यह पद संभालने वाले रक्षा बल के दूसरे पूर्व प्रमुख होंगे. संवैधानिक राजशाही में यह कमोबेश सांकेतिक पद है, लेकिन सरकार में हस्तक्षेप करने की उन्हें शक्ति होती है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने ‘स्थिरता, निरंतरता और निश्चितता’ सुनिश्चित करने के लिए हर्ले को चुना है.

मॉरिसन ने कैनबरा में संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे पास सिर्फ एक विकल्प था. मेरी पहली पसंद और वह मेरे बगल में खड़े हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहा था, जो संवैधानिक भूमिका को पूरी गरिमा और समानता के साथ निभा सके.’

मॉरिसन अगले साल मई में संघीय चुनाव करा सकते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की सर्वाधिक आबादी वाले प्रांत न्यू साउथ वेल्स में मार्च में चुनाव हो सकते हैं. जनमत सर्वेक्षणों से ऐसा लग रहा है कि सत्तारूढ़ कंजरवेटिव गठबंधन को संघीय चुनाव में लेबर पार्टी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है.

लेबर पार्टी ने हर्ले की नियुक्ति का स्वागत किया, लेकिन कहा कि पार्टी को प्रक्रिया के बारे में सूचित नहीं किया गया, जबकि राष्ट्रीय चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें