बीटेक डिग्री के साथ पाएं नौकरी
रक्षा सेवाओं में कैरियर बनाने की इच्छा रखनेवाले युवाओं के लिए यह बेहतर समय है. इन दिनों विभिन्न सेनाओं में अलग-अलग कैडर की नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी हो रहे हैं. भारतीय नौसेना में अफसर के रूप में शामिल होने का एक जरिया है 10+2 कैडेट (बीटेक) एंट्री स्कीम. आइए जानें विस्तार से. समुद्री सीमा […]
रक्षा सेवाओं में कैरियर बनाने की इच्छा रखनेवाले युवाओं के लिए यह बेहतर समय है. इन दिनों विभिन्न सेनाओं में अलग-अलग कैडर की नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी हो रहे हैं. भारतीय नौसेना में अफसर के रूप में शामिल होने का एक जरिया है 10+2 कैडेट (बीटेक) एंट्री स्कीम. आइए जानें विस्तार से.
समुद्री सीमा की चौबीसों घंटे निगरानी करना, यह काम होता है भारतीय सीमा पर मौजूद समुद्र के रक्षकों यानी भारतीय नौसेना का. भारतीय नौसेना 10वीं पास से लेकर स्नातक पास तक के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश का मौका देती है. इसमें अफसर के रूप में प्रवेश प्राप्त करने का एक जरिया है 10+2 कैडेट (बीटेक) एंट्री स्कीम. इस एंट्री स्कीम के तहत आवेदन के समय आवेदक सिर्फ 12वीं पास होता है. इसमें चयन के बाद पहले छात्र बीटेक की पढ़ाई करता है. पढ़ाई पूरी होने पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से डिग्री मिलती है. इसके बाद बतौर अफसर नौसेना में काम करता है.
आवश्यक योग्यता
इस पद के लिए वे आवेदक ही योग्य माने जायेंगे, जिन्होंने 12वीं 70 फीसदी अंकों से पास किया हो. इसके साथ 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स विषय होना अनिवार्य है. साथ ही 10वीं या 12वीं में अंगरेजी विषय भी होना जरूरी है. इसमें 50 फीसदी अंक भी जरूरी हैं. इस पद के लिए कुछ शारीरिक योग्यताएं भी निर्धारित की गयी हैं. उन्हें पूरा करना भी अनिवार्य है.
आवेदन का तरीका
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए नौसेना की वेबसाइट का उपयोग करें. आवेदन करने के बाद भरे हुए आवेदन पत्र की दो प्रति निकालें. एक प्रति पर अपनी फोटो लगाएं. विभिन्न प्रमाण पत्र, अंक तालिकाओं के साथ संबंधित पते पर भेजें.
कैसी है नौकरी
फाइनल चयन होने के बाद उम्मीदवारों को कैडेट के तौर पर चार वर्षीय बीटेक डिग्री इंडियन नेवल एकेडमी, एङिामाला से करनी होती है. यह डिग्री इलेक्ट्रिॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और मेकेनिकल इंजीनियरिंग में हासिल की जा सकती है. इसमें नेवल आर्किटेक्ट या इलेक्ट्रिकल ब्रांच में स्पेशलाइजेशन होगा.
चयन का तरीका
शॉर्ट लिस्ट किये गये उम्मीदवारों को सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलायेगा. इंटरव्यू अगस्त से नवंबर, 2014 के बीच बेंगलुरु, भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापट्टनम में होगा. चयन कई प्रक्रिया के तहत होगा.
परीक्षा पद्धति
भारतीय नौसेना के 10+2 कैडेट (बीटेक) एंट्री स्कीम के लिए स्टेज 1 में इंटेलीजेंस टेस्ट, पिर परसेप्शन और डिस्कशन टेस्ट होता है. एक दिन के इस टेस्ट को पास करने पर स्टेज 2 में साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्टिंग और इंटरव्यू होता है. यह चार दिनों तक चलता है. फिर मेडिकल एग्जामिनेशन होता है. इसमें तीन से पांच दिन लगते हैं.
महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 23 जून, 2014
पता : पोस्ट बॉक्स नंबर 4, मुख्य डाक घर- आरके पुरम, नयी दिल्ली. 110066
वेबसाइट व ऑनलाइन आवेदन का लिंक : www.nausena-bharti.nic.in
विस्तार से जानने के लिए देखें : http://nausena-bharti.nic.in/pdf/10+2/AdvEnglish.pdf