Brexit पर दोबारा मतदान से होने वाले नुकसान पर चेतावनी दे सकती हैं प्रधानमंत्री मे

लंदन : प्रधानमंत्री टेरेसा मे ब्रेक्जिट पर दूसरे जनमत संग्रह का समर्थन करने वाले सांसदों के खिलाफ सोमवार को सभी को चेतावनी दे सकती हैं. वह कह सकती हैं कि इससे ब्रिटेन की राजनीति को अपूरणीय क्षति पहुंचेगी. प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट से जारी बयान के अनुसार, मे संसद को कह सकती हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2018 9:32 AM

लंदन : प्रधानमंत्री टेरेसा मे ब्रेक्जिट पर दूसरे जनमत संग्रह का समर्थन करने वाले सांसदों के खिलाफ सोमवार को सभी को चेतावनी दे सकती हैं. वह कह सकती हैं कि इससे ब्रिटेन की राजनीति को अपूरणीय क्षति पहुंचेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट से जारी बयान के अनुसार, मे संसद को कह सकती हैं कि एक और जनमत संग्रह कराकर ब्रिटेन के लोगों का विश्वास न तोड़ें. वह कहेंगी, ‘एक और जनमत संग्रह. हमारी राजनीति की ईमानदारी को अपूरणीय क्षति पहुंचायेगा.’

साथ ही दूसरी बार जनमत संग्रह से भी हमारा रास्ता कुछ आसान नहीं होगा. वह चेतायेंगी, ‘एक और जनमत हमारे देश को ऐसे समय पर और बांटेगा, जब हमें उसे एकजुट करने के लिए काम करना चाहिए.’

ब्रिटेन ने 2016 में हुए एक जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ छोड़ने का फैसला किया था. ब्रिटेन को 29 मार्च, 2019 को यूरोपीय संघ से बाहर निकलना है.

Next Article

Exit mobile version