Congo : प्रदर्शन के दौरान कबीला के पार्टी मुख्यालय में ‘तोड़फोड़’, एक की मौत

शिकापा : कांगो के राष्ट्रपति जोसेफ कबीला का समर्थन करने वाले एक उम्मीदवार के यहां पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान एक महिला की मौत हो गयी. देश में 23 दिसंबर को चुनाव होने हैं. राष्ट्रपति कबीला 17 साल से सत्तारूढ़ हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलवार को अशांत मध्य कसई क्षेत्र के शहर शिकापा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 9:37 AM

शिकापा : कांगो के राष्ट्रपति जोसेफ कबीला का समर्थन करने वाले एक उम्मीदवार के यहां पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान एक महिला की मौत हो गयी. देश में 23 दिसंबर को चुनाव होने हैं. राष्ट्रपति कबीला 17 साल से सत्तारूढ़ हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलवार को अशांत मध्य कसई क्षेत्र के शहर शिकापा में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कबीला के पार्टी मुख्यालय में तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान एक महिला की मौत हो गयी, जिसका पूरा विवरण अभी नहीं मिला है.

एक स्थानीय एनजीओ के मुताबिक, सैनिकों ने प्रदर्शन कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलायीं और एक महिला दुकानदार के सिर में गोली मार दी. स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

रविवार को होने वाले चुनावों से पहले यहां काफी तनाव देखने को मिल रहा है. इस हिंसा से पहले पिछले हफ्ते के अंत में हुई झड़पों में भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और 80 लोग घायल हो गये थे. कबीला के करीबी सहयोगी एवं उनका समर्थन करने वाले उम्मीदवार एमैनुएल शादरी का चुनाव प्रचार हिंसा के चलते रद्द हो गया.

Next Article

Exit mobile version