FIFA WC:कोलंबिया अंतिम 16 में पहुंचा,इंग्लैंड का सफर लगभग खत्म

फीफा विश्व कप: ग्रुप सी के मुकाबले में आइवरी कोस्ट को 2-1 से किया पराजित ब्रासीलिया (ब्राजील) : जॉन रोड्रिगेज और जुआन क्वींटेरो के गोलों की मदद से कोलंबिया ने गुरुवार को विश्व कप के ग्रुप सी के मुकाबले में आइवरी कोस्ट को 2-1 से हरा कर अंतिम 16 में जगह बनायी. आइवरी कोस्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2014 6:04 AM

फीफा विश्व कप: ग्रुप सी के मुकाबले में आइवरी कोस्ट को 2-1 से किया पराजित

ब्रासीलिया (ब्राजील) : जॉन रोड्रिगेज और जुआन क्वींटेरो के गोलों की मदद से कोलंबिया ने गुरुवार को विश्व कप के ग्रुप सी के मुकाबले में आइवरी कोस्ट को 2-1 से हरा कर अंतिम 16 में जगह बनायी. आइवरी कोस्ट के लिए उसके फॉरवर्ड खिलाड़ी जर्विन्हो ने गोल किया. मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा. मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. कोलंबियाई स्ट्राइकर टेयोफिलो गुटिएरेज को 28वें मिनट में गोल करने का एक अच्छा मौका मिला, लेकिन वह गोल करने से चूक गये.

तीनों गोल मैच के दूसरे हाफ में हुए. मैच का पहला गोल कोलंबिया के लिए उसके मिड फील्डर जेम्स रोड्रिगेज ने मैच के 64वें मिनट में किया. इसके छह मिनट बाद मैच के 70वें मिनट में कोलंबिया की ओर से उसके मिड फील्डर जुआन क्वींटेरो ने किया. इसके ठीक तीन मिनट बाद आइवरी कोस्ट को मौका मिला, जब 73वें मिनट में फॉरवर्ड जर्विन्हो ने गोल कर अंतर 2-1 कर दिया. इस जीत के साथ कोलंबिया ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

उरुग्वे 2-1 से जीता
साओ पाउलो : लुईस सुआरेज के दो गोलों की मदद से उरुग्वे ने विश्व कप ग्रुप डी के एक मैच में इंग्लैंड को 2-1 गोल से हरा कर अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी. गुरुवार को खेले गये इस संघर्षपूर्ण मैच में गेंद अधिकतर समय तक इंग्लैंड के कब्जे में रही, लेकिन उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज ने 39वें और 85वें मिनट में दो गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी. हाफ टाइम तक उरुग्वे 1-0 से आगे था. इंग्लैंड की ओर से एकमात्र गोल मैच के 75वें मिनट में स्ट्राइकर वायने रुनी ने किया. इस हार के बाद इंग्लिश की टीम का विश्व कप का सफर लगभग खत्म हो गया है.

Next Article

Exit mobile version