अमेरिका ने पाकिस्तान समेत रीजनल पार्टनर्स को दी चेतावनी, बर्दाश्त नहीं किया जायेगा आतंकी समूहों काे सरकारी समर्थन
वाशिंगटन : अमेरिका ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान समेत क्षेत्रीय साझीदारों को आगाह किया है. पेंटागन ने कहा है कि आतंकवादियों को सरकारी समर्थन दिया जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके अलावा, अमेरिका ने अफगानिस्तान में सुरक्षा के सामने चुनौती बने और पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे कुछ आतंकी समूहों को लेकर […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान समेत क्षेत्रीय साझीदारों को आगाह किया है. पेंटागन ने कहा है कि आतंकवादियों को सरकारी समर्थन दिया जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके अलावा, अमेरिका ने अफगानिस्तान में सुरक्षा के सामने चुनौती बने और पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे कुछ आतंकी समूहों को लेकर भी चिंता जतायी है.
इसे भी पढ़ें : आतंकी समूहों के खिलाफ लड़ाई अभी शेष:ओबामा
पेंटागन ने अमेरिकी कांग्रेस को सौंपी गई अफगानिस्तान पर आधारित जून से नवंबर 2018 के बीच की अवधि के लिये अपनी अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान में तालिबान और हक्कानी नेटवर्क का खुलेआम घूमना अब भी जारी है.
पेंटागन का यह बयान उस खबर के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना बना रहे हैं. पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अफगानिस्तान विदेशों के समर्थन वाले चरमपंथ की वजह से अपनी सुरक्षा के प्रति लगातार खतरों का सामना कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान सरकार और पूर्वी अफगानिस्तान पर दबाव बनाने के लिए लगातार तालिबान का अभिन्न अंग बना हुआ है. पेंटागन ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मौजूद 20 से ज्यादा आतंकी और चरमपंथी समूहों की निगरानी और उनसे पैदा हुए खतरों से निपटने के लिए अफगान समर्थित अमेरिकी प्लेटफॉर्म बनाने की जरूरत है.