Loading election data...

इस्राइल की गोलीबारी में तीन फिलीस्तीनी मारे गये

गाजा सिटी (फिलीस्तीनी क्षेत्र) : गाजा सीमा पर प्रदर्शन और संघर्ष के दौरान इस्राइली गोलीबारी में शुक्रवार को 16 वर्षीय एक किशोर समेत तीन फिलीस्तीनी मारे गये. हमास शासित एनक्लेव के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने बताया, ‘इस्राइली सैनिकों की ओर से दागी गयी गोली किशोर मोहम्मद अल-जाहजूह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 9:40 AM

गाजा सिटी (फिलीस्तीनी क्षेत्र) : गाजा सीमा पर प्रदर्शन और संघर्ष के दौरान इस्राइली गोलीबारी में शुक्रवार को 16 वर्षीय एक किशोर समेत तीन फिलीस्तीनी मारे गये. हमास शासित एनक्लेव के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने बताया, ‘इस्राइली सैनिकों की ओर से दागी गयी गोली किशोर मोहम्मद अल-जाहजूह की गर्दन में लगी.’ कुद्रा और एक अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि अब्दुल अजीज अबु शरिया (28) और नाहर यासीन (40) की अलग-अलग घटनाओं में गोली लगने से मौत हुई.

इस्राइल की सेना ने बताया कि तकरीबन 8000 फिलीस्तीनी सीमा पर स्थित स्थल पर एकत्र हुए थे और वे टायर जला रहे थे. ये लोग सैनिकों पर आग लगाने वाला उपकरण फेंक रहे थे. वह सैनिकों तक नहीं पहुंचा. इस्राइली सेना ने कहा कि उसने संचालनात्मक प्रक्रियाओं के अनुसार गोलीबारी की. कुद्रा ने बताया कि 46 फिलीस्तीनी घायल हुए हैं. इसमें दो पत्रकार और चार प्राथमिक उपचारकर्ता भी शामिल हैं.

गाजा पट्टी में फिलीस्तीनी 30 मार्च से ही एनक्लेव के इस्लामी शासकों हमास के समर्थन से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन शुरू होने के बाद से अब तक कम से कम 238 फिलीस्तीनी मारे गये हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत सीमा पर संघर्ष के दौरान इस्राइली गोलीबारी में हुई है.

इसी अवधि में दो इस्राइली सैनिक भी मारे गये हैं. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि फिलीस्तीनी शरणार्थियों को अपने पुराने घर लौटने की अनुमति दी जाये. यह क्षेत्र अब इस्राइल के भीतर है.

Next Article

Exit mobile version