लंदन : लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसकी वजह से तीन दिन तक हवाई अड्डे पर खलल उत्पन्न होने के कारण हजारों लोगों की उड़ान छूट गयी थी.
#GatwickDrones | Around 10pm today we made 2 arrests in connection with criminal drone activity at Gatwick Airport. Proactive investigations are still on-going: we urge the public to contact us if they believe they have information that can aid us further. https://t.co/dOmKw4GnfO
— Sussex Police (@sussex_police) December 22, 2018
बल के अधीक्षक जेम्स कोलिस ने बताया, ‘ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल को लेकर जारी हमारी जांच के तहत ससेक्स पुलिस ने 21 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया. ड्रोन के इस्तेमाल की वजह से गैटविक एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन बुरी तरह से बाधित हुआ.’
ससेक्स पुलिस बल की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, जांच जारी है और अधिकारी ड्रोन का पता लगाने और उसे रोकने के लिए कई रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. बयान में कहा, ‘हम गैटविक के पास मौजूद लोगों, यात्रियों और व्यापक समुदाय से सतर्क रहने और आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने संबंधी कोई भी जानकारी मौजूद होने पर हमसे संपर्क करने की अपील करते हैं.’
उसने कहा, ‘हम हर पहलू से तब तक जांच जारी रखेंगे, जब तक कि हम आश्वस्त नहीं हो जाते कि हमने यात्रियों की सुरक्षा को उत्पन्न हर खतरे को कम कर दिया है.’