वाशिंगटन : अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप हो गया है. सरकारी कामकाज के क्रिसमस तक ठप रहने की आशंका है. वाशिंगटन के अपने सबसे बुनियादी कार्यों में से एक (प्रबंधन और सरकार चलाने) को पूरा करने में असमर्थ रहने से गहरी शर्मिंदगी और चिंता पैदा हुई है. 2018 में यह तीसरा मौका है, जब अमेरिका में सरकारी कामकाज ठप हुआ है. ट्रंप ने अपनी फ्लोरिडा यात्रा रद्द कर दी है. उन्होंने कहा है कि वह व्हाइट हाउस में ही रहेंगे.
I will not be going to Florida because of the Shutdown – Staying in the White House! #MAGA
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 22, 2018
संघीय खर्च बिल पारित किये बगैर और मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए धन मुहैया कराने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग का समाधान किये बिना अमेरिकी कांग्रेस की कार्यवाही शुक्रवार को स्थगित हो जाने के बाद शनिवार को यह नौबत आयी.
शनिवार को दिन में 12:01 बजे (जीएमटी समयानुसार 5:01 बजे) कई महत्वपूर्ण एजेंसियों का कामकाज बंद हो गया. इससे पहले कैपिटल हिल में व्हाइट हाउस के अधिकारियों और अमेरिकी कांग्रेस के दोनों दलों के नेताओं के बीच अंतिम क्षण तक चली बातचीत में वित्तपोषण को लेकर कोई सहमति नहीं बन पायी.
हालांकि, शुक्रवार को बंद को लंबा खींचने की बात करने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को उम्मीद जतायी कि यह बंद ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए यह बात कही. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘मैं व्हाइट हाउस में हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं. हम सीमा सुरक्षा (गिरोह, नशीले पदार्थ, मानव तस्करी और अन्य) की जरूरत पर डेमोक्रेटस से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन इसमें समय लग सकता है.’
I am in the White House, working hard. News reports concerning the Shutdown and Syria are mostly FAKE. We are negotiating with the Democrats on desperately needed Border Security (Gangs, Drugs, Human Trafficking & more) but it could be a long stay. On Syria, we were originally…
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 22, 2018
गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको-अमेरिका सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए 5 अरब अमेरिकी डॉलर की मांग कर रहे हैं, लेकिन विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं. समझौता नहीं हो पाने की वजह से दर्जनों एजेंसियों के लिए संघीय कोष 12 बजते ही खत्म हो गया.
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह बंद कितने समय के लिए है. बताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 800,000 सरकारी कर्मचारियों को या तो छुट्टी दी जायेगी या फिर क्रिसमस की छुट्टियों के बीच बिना वेतन काम पर बुलाया जायेगा.
सेना एवं स्वास्थ्य विभाग के पास सितंबर, 2019 तक का पैसा
सेना और स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्रालय समेत सरकार के तकरीबन तीन चौथाई विभागों के लिए सितंबर, 2019 तक के लिए धन का इंतजाम है. शनिवार तक सिर्फ 25 फीसदी विभागों के लिए धन का इंतजाम नहीं हो सका.
नासा के कर्मचारियों को भेजा जायेगा छुट्टी पर
नासा के ज्यादातर कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जायेगा. वाणिज्य मंत्रालय, गृह सुरक्षा, न्याय, कृषि और विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को भी छुट्टी पर भेजा जायेगा. राष्ट्रीय उद्यान खुले रहेंगे, लेकिन ज्यादातर पार्क कर्मी घर पर रहेंगे. जहां ज्यादातर महत्वपूर्ण सुरक्षा कामकाज चालू रहेंगे, वहीं बजट को लेकर खींचतान और अनिश्चितता ने राजधानी में अराजकता की स्थिति पैदा कर दी है.
अमेरिका सरकार के लिए शर्मिंदगी और चिंता
वाशिंगटन के अपने सबसे बुनियादी कार्यों में से एक (प्रबंधन और सरकार चलाने) को पूरा करने में असमर्थ रहने से गहरी शर्मिंदगी और चिंता पैदा हुई है. इससे पहले ट्रंप ने संकट के लिए राजनीतिक विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘हम बहुत लंबे समय तक कामकाज ठप रहने की स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’
पर्दे के पीछे चली बातचीत
सीनेटरों ने बताया कि दोनों दलों के कांग्रेस के सदस्य पर्दे के पीछे व्हाइट हाउस के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे, जिसमें उपराष्ट्रपति माइक पेंस, ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर और नव नियुक्त कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी शामिल थे. तीनों ने सफलता पाने के लिए कैपिटल हिल में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसदों के साथ कड़ी मशक्कत की, लेकिन यह शुक्रवार को नहीं हो पाया.