लंदन : इंग्लैंड स्थित बर्मिंघम एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली में आयी समस्या को दूर कर दिया गया है. बर्मिंघम एयरपोर्ट पर रविवार को तकनीकी दिक्कत के चलते लगभग दो घंटे तक न तो कोई विमान उतर पाया और न ही कोई विमान रनवे से उड़ान भर पाया.
Birmingham Airport (BHX) has suffered an Air Traffic Control systems failure. Flights to Birmingham are currently holding or diverting (via @AirportWebcams) https://t.co/53l9syrwVY
— International Flight Network (@FlightIntl) December 23, 2018
अधिकारियों ने कहा कि बर्मिंघम हवाई अड्डे पर तकनीकी समस्या का ड्रोन विमान दिखने जैसी चीजों से कोई संबंध नहीं है, जिसकी वजह से हाल में लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर बड़ी समस्याएं उत्पन्न हुई हैं. बर्मिंघम हवाई अड्डा लंदन से 160 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है.
Nothing I love more than a 3 hour delay on our flight home 🙃 #BirminghamAirport
— Ashley (@ashleydugmore98) December 23, 2018