18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में आम चुनाव के दौरान रोहिंग्या शिविरों पर Election commission बिठायेगा पहरा

काक्स बाजार : भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में जनरल इलेक्शन के दौरान चुनाव आयोग की ओर से वहां के रोहिंग्या शिविरों पर पहरा बिठाया जायेगा. खबर है कि बांग्लादेश में इसी हफ्ते होने वाले आम चुनाव के दौरान रोहिंग्या शिविरों की नाकेबंदी की जायेगी. इन शिविरों में करीब 10 लाख रोहिंग्या मुस्लिम रह रहे हैं. […]

काक्स बाजार : भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में जनरल इलेक्शन के दौरान चुनाव आयोग की ओर से वहां के रोहिंग्या शिविरों पर पहरा बिठाया जायेगा. खबर है कि बांग्लादेश में इसी हफ्ते होने वाले आम चुनाव के दौरान रोहिंग्या शिविरों की नाकेबंदी की जायेगी. इन शिविरों में करीब 10 लाख रोहिंग्या मुस्लिम रह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का नामांकन खारिज

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीमावर्ती जिला काक्स बाजार में रह रहे रोहिंग्या लोगों को शनिवार से अपने शिविरों से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.बांग्लादेश में रविवार को चुनाव हो रहे हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना रिकॉर्ड चौथा कार्यकाल प्राप्त करने के लिए चुनावी मैदान में हैं. म्यामां से भागकर आये रोहिंग्या शरणार्थियों को शरण देने के लिए शेख हसीना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हुई है.

बांग्लादेश के शरणार्थी आयुक्त मोहम्मद अबुल कलाम ने कहा कि चुनाव आयोग ने अधिकारियों को आदेश दिया है, ताकि चुनाव प्रचार के दौरान शरणार्थियों का उत्पीड़न रोका जा सके. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा कदम है. यह रोक एनजीओ कार्यकर्ताओं पर भी लागू होती है और वे आपात स्थिति में ही शिविरों के अंदर जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें