तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने ट्रंप को दिया निमंत्रण

वाशिंगटन : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को वर्ष 2019 में तुर्की आने का निमंत्रण दिया है. व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, ‘‘राष्ट्रपति एर्दोआन ने राष्ट्रपति ट्रम्प को 2019 में तुर्की आने का निमंत्रण दिया है। हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 9:24 AM

वाशिंगटन : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को वर्ष 2019 में तुर्की आने का निमंत्रण दिया है.

व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, ‘‘राष्ट्रपति एर्दोआन ने राष्ट्रपति ट्रम्प को 2019 में तुर्की आने का निमंत्रण दिया है। हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है, राष्ट्रपति भविष्य में ऐसी संभावित बैठक कर सकते हैं.” ट्रंप के सीरिया से अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने के विवादस्पद निर्णय के कुछ दिन बाद यह निमंत्रण आया है.

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय युद्ध में सहायता के लिए अमेरिकी सैनिक सीरिया में तैनात हैं. तुर्की दुर्लभ ही ट्रम्प के सीरिया पर लिए किसी निर्णय का समर्थन करता है, लेकिन सैनिक वापसी के मुद्दे पर उसने अपनी सहमति जतायी है, जबकि विश्वभर में कई नेता इस निर्णय की आलोचना कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version