15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका में अगले साल हो सकता है राष्ट्रपति चुनाव, पार्टी के चुनाव आयोजकों से मिले राष्ट्रपति सिरिसेना

कोलंबो : भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में अगले साल नवंबर के आसपास राष्ट्रपति चुनाव होने के आसार दिखायी दे रहे हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने अपनी पार्टी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के चुनाव आयोजकों के साथ बैठक की है. उनकी इस बैठक के बाद से ही यह कयास लगाये जा रहे हैं कि […]

कोलंबो : भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में अगले साल नवंबर के आसपास राष्ट्रपति चुनाव होने के आसार दिखायी दे रहे हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने अपनी पार्टी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के चुनाव आयोजकों के साथ बैठक की है. उनकी इस बैठक के बाद से ही यह कयास लगाये जा रहे हैं कि श्रीलंका में निर्धारित समय से पहले ही राष्ट्रपति चुनाव हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : श्रीलंका : राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति ने संसद भंग की, पांच जनवरी को होंगे चुनाव

राष्ट्रपति भवन में विशेष बैठक के लिए सोमवार को श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) के आयोजकों को बुलाया गया था और पार्टी के भविष्य की योजना तथा पुनर्गठन गतिविधियों के बारे में उन्हें अवगत कराया गया. पार्टी के महासचिव रोहन लक्ष्मण ने कहा कि हमने पार्टी के भविष्य के कदमों पर चर्चा की, जिसकी शुरुआत जनवरी से होगी. लक्ष्मण ने कहा कि राष्ट्रपति ने आयोजकों से कहा कि उन्हें सुधार कार्यक्रमों में जुटने के लिए तैयार रहना चाहिए.

सिरिसेना अगले साल आठ जनवरी के बाद निर्धारित समय से पहले राष्ट्रपति चुनाव करवा सकते हैं. यह साफ नहीं है कि आयोजकों की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी पर चर्चा हुई या नहीं. बहरहाल, श्रीलंका के अंग्रेजी अखबार ‘डेली न्यूज’ के मुताबिक, सिरिसेना ने एसएलएफपी चुनावी आयोजकों को चुनावी वर्ष के लिए तैयार रहने का निर्देश देते हुए कहा है कि प्रांतीय और राष्ट्रपति चुनाव अगले साल होगा.

इसमें कहा गया कि उन्होंने अगले साल आम चुनाव भी कराने के संकेत दिये. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नवंबर, 2019 में होने चाहिए और यह प्रक्रिया जनवरी 2020 तक संपन्न होनी चाहिए. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को अपदस्थ कर उनकी जगह महिंदा राजपक्षे को पद की शपथ दिलाने के लिए राष्ट्रपति सिरिसेना विवादों में घिर गये थे. सिरिसेना एसएलएफपी के अध्यक्ष भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें