इस्राइल में चुनाव : सर्वेक्षण के मुताबिक, नेतन्याहू की फिर हो सकती है सत्ता में वापसी

यरुशलम : इस्राइल में मध्यावधि चुनाव की घोषणा होने के बाद मंगलवार को पहला जनमत सर्वेक्षण प्रकाशित हुआ जिसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आसानी से जीतने की संभावना जतायी गयी है. इस्राइली दैनिक ‘मारीव’ में प्रकाशित ‘पेनल्स पोलिटिक्स’ के सर्वेक्षण में नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुद पार्टी को 120 संसदीय सीटों में से 30 सीटें मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 5:42 PM

यरुशलम : इस्राइल में मध्यावधि चुनाव की घोषणा होने के बाद मंगलवार को पहला जनमत सर्वेक्षण प्रकाशित हुआ जिसमें प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आसानी से जीतने की संभावना जतायी गयी है.

इस्राइली दैनिक ‘मारीव’ में प्रकाशित ‘पेनल्स पोलिटिक्स’ के सर्वेक्षण में नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुद पार्टी को 120 संसदीय सीटों में से 30 सीटें मिल सकती हैं. उनकी पार्टी के पास अब भी इतनी ही सीटें हैं. पूर्व सैन्य प्रमुख बेन्नी गांत्ज की काल्पनिक पार्टी 13 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर आ सकती है. बहरहाल, अभी उनकी पार्टी का नाम का ऐलान नहीं हुआ है. उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह चुनाव लड़ भी रहे हैं या नहीं. यह सर्वेक्षण 500 इस्राइली नागरिकों पर किया गया है. भ्रष्टाचार की जांच का सामना कर रहे नेतनयाहू ने सोमवार को अप्रैल में चुनाव कराने का ऐलान किया था. इस इस्राइली नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version