20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेबनान की तरफ से खोदी गयी सुरंगों को इस्राइल ने किया नष्ट

यरुशलम : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि लेबनान क्षेत्र की ओर से हिज्बुल्ला द्वारा खोदी गयी सुरंगों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने का काम लगभग पूरा होने को है. उत्तरी सीमा के दौरे के दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री की टिप्पणी अप्रैल में जल्द चुनाव कराने के सरकार के फैसले […]

यरुशलम : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि लेबनान क्षेत्र की ओर से हिज्बुल्ला द्वारा खोदी गयी सुरंगों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने का काम लगभग पूरा होने को है. उत्तरी सीमा के दौरे के दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री की टिप्पणी अप्रैल में जल्द चुनाव कराने के सरकार के फैसले के एक दिन बाद आयी है.
नेतन्याहू की टिप्पणी उनके कार्यालय की ओर से जारी की गयी. इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा कि लेबनान क्षेत्र की ओर से हिज्बुल्ला द्वारा खोदी गयी सुरंगों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने का काम पूरा होने को है.
सुरंगों को लेकर इस्राइल का आरोप है कि हिज्बुल्ला ने इस्राइल के आम लोगों और सैनिकों को मारने तथा किसी दुश्मनी की स्थिति में इस्राइली क्षेत्र पर कब्जा करने के उद्देश्य से इन सुरंगों को खोदा है. पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र ने ऐसी चार सुरंगें होने की पुष्टि की थी.
इसने कहा था कि कम से कम दो सुरंगें इस्राइली क्षेत्र के भीतर तक खुदी थीं, लेकिन इनमें इस्राइल की ओर निकास बिंदु नहीं था. सुरंगों का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के इस्राइल के अभियान के खिलाफ हिज्बुल्ला की ओर से कोई सैन्य कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें