त्रिपोली में विदेश मंत्रालय के भवन पर आइएस के हमले में तीन लोगों की मौत
त्रिपोली : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली में विदेश मंत्रालय पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. मंगलवार को त्रिपोली स्थित विदेश मंत्रालय में आत्मघाती हमले में एक वरिष्ठ नौकरशाह समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गये थे. विशेष बलों के […]
त्रिपोली : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने लीबिया की राजधानी त्रिपोली में विदेश मंत्रालय पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. मंगलवार को त्रिपोली स्थित विदेश मंत्रालय में आत्मघाती हमले में एक वरिष्ठ नौकरशाह समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गये थे.
विशेष बलों के प्रवक्ता तराक अल-दवास ने बताया कि मंत्रालय के पास एक कार बम विस्फोट के बाद सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इसके बाद एक आत्मघाती हमलावर ने इमारत की दूसरी मंजिल पर खुद को उड़ा लिया, जबकि दूसरे हमलावर के पास एक सूटकेस में विस्फोट होने से उसकी मौत हो गयी.
तीसरे हमलावर के पास हथियार नहीं थे और उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. उसे सुरक्षा बलों ने बाहर मार गिराया. विदेश मंत्री ताहर सिआला ने बताया कि मरने वालों में वरिष्ठ राजनयिक इब्राहीम अल-शैबी भी शामिल हैं, जो उनके मंत्रालय में एक विभाग के प्रमुख थे.
आतंकी संगठन आइएस ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बयान में कहा गया है कि यह हमला उसके ‘खलीफा के तीन लड़ाकों’ ने किया, जो आत्मघाती बेल्ट और स्वचालित हथियारों से लैस थे.