Venezuela : राष्ट्रपति मदुरो के तख्तापलट की साजिश रचने के जुर्म में नौ सैनिकों को जेल

कराकस : वेनेजुएला में सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के तख्तापलट की साजिश रचने के जुर्म में सशस्त्र बलों के नौ सदस्यों को आठ साल की जेल की सजा सुनायी है. वेनेजुएला की शीर्ष अदालत ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी नौ आरोपियों की ओर से दाखिल अंतिम अपील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 10:36 AM

कराकस : वेनेजुएला में सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के तख्तापलट की साजिश रचने के जुर्म में सशस्त्र बलों के नौ सदस्यों को आठ साल की जेल की सजा सुनायी है.

वेनेजुएला की शीर्ष अदालत ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सभी नौ आरोपियों की ओर से दाखिल अंतिम अपील को ठुकरा दिया गया. इससे पहले उन्हें निचली अदालत और सैन्य अदालत से भी निराशा हाथ लगी थी.

सभी सदस्य 2014 में सरकार के खिलाफ चलाये गये ‘ऑपरेशन जेरिको’ के लिए आरोपी बनाये गये थे. वेनेजुएला के विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट पर मादुरो के लिए काम करने का आरोप लगाया है.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उस समय लोगों के बीच विद्रोह भड़काकर सत्ता पलटने के लिए मादुरो और अन्य उच्च सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार करने की साजिश रची गयी थी.

मादुरो ने दिसंबर की शुरुआत में कहा था कि अमेरिका, कोलंबिया की दक्षिणपंथी सरकार और ब्राजील के निर्वाचित राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मदद से उन्हें सत्ता से बेदखल करना चाहता है.

Next Article

Exit mobile version