नापाक-पाक के रेल मंत्री को सता रहा भारत का डर, बोले-2019 में वोट के लिए सर्जिकल स्ट्राइक करा सकते हैं पीएम मोदी

नयी दिल्ली/लाहौर : नापाक इरादे से आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को इस समय भारत का डर सता रहा है. यही वजह है कि डर के मारे इमरान खान सरकार के मंत्री भी खौफ के मारे अनाप-शनाप बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 10:00 AM

नयी दिल्ली/लाहौर : नापाक इरादे से आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को इस समय भारत का डर सता रहा है. यही वजह है कि डर के मारे इमरान खान सरकार के मंत्री भी खौफ के मारे अनाप-शनाप बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने भारत की मोदी सरकार पर हमला करते हुए बयान दिया है कि भारत में भाजपा को अभी हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसलिए, 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : क्या फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने का प्लान बना रही है भारतीय सेना ?

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि साल 2019 सियासत की दृष्टि से अहम साबित होने वाला है. पाकिस्तान की सीमाओं को मोदी छेड़ सकते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें पांच राज्यों में हार मिली है. वह गोमाता के मतदाताओं को को लुभाने के लिए यह कदम उठा सकते हैं. रेल मंत्री के इस विवादित बयान के पहले भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु ने कहा था कि हमारी सेना सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को अपनी ताकत का एहसास पहले ही करा चुकी है और अगर शत्रु ने हमें चुनौती दी, तो हम दोबारा ऐसा करने से नहीं हिचकेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु के इस बयान के बाद पाकिस्तानी हुक्मरानों के मन में एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक का भय बैठ गया है.

हालांकि, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद के इस बयान के बाद कांग्रेस ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. वहीं, भाजपा के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक चुनाव जीतने के लिए नहीं, पाकिस्तान का इलाज करने के लिए किया गया था और आगे भी जरूरत पड़ने पर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version