Loading election data...

Egypt में बम विस्फोट, वियतनाम के तीन पर्यटकों और एक गाइड की मौत

गीजा : मिस्र में काहिरा के बाहर गीजा पिरामिड के पास बम विस्फोट में वियतनाम के तीन पर्यटकों और उनके गाइड की मौत हो गयी. गाइड मिस्र का ही था. यह विस्फोट शुक्रवार को हुआ, जब सड़क किनारे रखे बम में धमाके ने उनकी बस को अपनी चपेट में ले लिया. मिस्र के सरकारी अभियोजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 10:01 AM

गीजा : मिस्र में काहिरा के बाहर गीजा पिरामिड के पास बम विस्फोट में वियतनाम के तीन पर्यटकों और उनके गाइड की मौत हो गयी. गाइड मिस्र का ही था.

यह विस्फोट शुक्रवार को हुआ, जब सड़क किनारे रखे बम में धमाके ने उनकी बस को अपनी चपेट में ले लिया. मिस्र के सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि देसी बम शाम छह बजकर 15 मिनट पर फटा. विस्फोट में मिस्र के बस चालक के साथ वियतनाम के 11 अन्य पर्यटक घायल भी हुए हैं.

बयान में बताया गया है कि आईईडी गीजा पिरामिड के समीप अल-हराम प्रांत में मारियुतिया स्ट्रीट पर एक दीवार के समीप लगाया गया था. बयान के अनुसार, बस में वियतनाम के 14 पर्यटकों समेत कुल 16 लोग सवार थे, जिनमें मिस्र का चालक और एक गाइड था.

सशस्त्र सुरक्षा बलों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी. प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबाउली ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा, जहां उन्होंने गाइड की मौत की घोषणा की. मदबाउली ने घटना को ‘बढ़ा चढ़ाकर’ पेश नहीं करने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, ‘दुनिया में कोई देश यह गारंटी नहीं दे सकता कि वह 100 प्रतिशत सुरक्षित है.’ अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अमेरिका ने एक बयान जारी कर इस हमले की निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version