अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को सलाह देगी एडवाइजरी काउंसिल, शाह महमूद कुरैशी होंगे अध्यक्ष

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर विदेश मंत्रालय को सलाह देने के लिए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अध्यक्षता में एक सलाहकार परिषद का गठन किया है. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा कि सलाहकार परिषद अपने विमर्शों और सिफारिशों के जरिये पाकिस्तान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 1:26 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर विदेश मंत्रालय को सलाह देने के लिए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की अध्यक्षता में एक सलाहकार परिषद का गठन किया है. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने कहा कि सलाहकार परिषद अपने विमर्शों और सिफारिशों के जरिये पाकिस्तान की विदेश नीति से जुड़े मसलों को देखने में मदद करेगी और विदेश नीति के लिये तय लक्ष्यों को हासिल करने के लिये सिफारिशें रखेगी.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने PTICEF को आतंकवादी संगठन किया घोषित

सलाहकार परिषद में अत्यधिक अनुभवी पूर्व राजनयिकों और राजदूतों के साथ अकादमिक हस्तियों को भी शामिल किया गया है. विभाग ने कहा कि इन मुद्दों के महत्व को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ आदिल नजम को भी सलाहकार परिषद में शामिल किया गया है. रणनीतिक अध्ययन संस्थान के महानिदेशक को भी परिषद का सदस्य बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version