VIRAL : ”400 रुपये लगाआे, जिंदगी भर बैठकर खाओ”

खबरों की भीड़ और अपनी रूटीन लाइफ में हम इतना खो गये हैं कि आजकल हम हंसना भूल गये हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक से बढ़कर एक क्रिएटिव जोक्स वायरल हो रहे हैं. तो आपके लिए पेश हैं कुछ ऐसे वायरल जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जायेंगे – #जिस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2018 8:01 PM

खबरों की भीड़ और अपनी रूटीन लाइफ में हम इतना खो गये हैं कि आजकल हम हंसना भूल गये हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक से बढ़कर एक क्रिएटिव जोक्स वायरल हो रहे हैं.

तो आपके लिए पेश हैं कुछ ऐसे वायरल जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जायेंगे –

#जिस तरह से बैंक नये-नये चार्ज लगा रहे हैं,
वह दिन दूर नहीं जब आप अपने बैंक के सामने से गुजरेंगे और आपका फेस अगर सीसीटीवी में आ गया तो आपके खाते से 101 रुपये मुंह दिखाई के काट लिये जायेंगे.

——-——-
#पप्पू- क्या आप फेसबुक और व्हाट्सऐप की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं?
अप्पू – हां क्यों नहीं? जल्दी बताओ!
पप्पू – तो दोनों डिलीट करके काम-धंधे में लग जाओ.

——-——-
#मां – अरे बेटी, तू थोड़ा-बहुत खाना बनाना सीख ले. लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए.
बेटी – लेकिन वो क्यों, मां?
मां – अगर कभी पति घर पर नहीं हुआ, तो भूखे पेट सोयेगी क्या?

——-——-
#बच्चा – अंकलडेटॉल साबुन है क्या?
दुकानदार (नाक से उंगली निकालते हुए)- हां बेटा, है ना!
बच्चा – तो फिर हाथ धोकर एक किलो गुड़ तौल कर दो.

——-——-
#मरीज : आॅपरेशन ठीक से कीजिएगा.
डॉक्टर : ऐसा क्यों कहा?
मरीज : क्योंकि सर्जन और विसर्जन में थोड़ा सा ही फर्क है,
अगरआॅपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन…
औरअगर आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा विसर्जन.

——-——-
#पप्पू की पत्नी बिना कपड़े पहने गेस्ट रूम में बैठे गेस्ट्स को हलवा परोसने आ गयी.
पत्नी को इस हालत में देखकर पप्पू गुस्से में तमतमाते हुए बोला-
पप्पू- तुम पागल तो नहीं हो गयी हो? कपड़े कहां हैं तुम्हारे? लोग देख रहे हैं….
पत्नी – इसमें मेरी गलती नहीं है. रेसिपी बुक में ऐसा ही लिखाथा –
Serve Hot without any dressing, guests will enjoy.
——-——-
# गली से आवाज आयी – 400 रुपये में जिंदगी भर बैठ कर खाओ.
बाहर निकल कर देखा, तो कमीना कुर्सी बेच रहा था.

Next Article

Exit mobile version