Congo : विपक्षी उम्मीदवारों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर से किया इन्कार

किन्शासा : कांगो में लंबे समय से प्रतीक्षित राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के दो प्रमुख उम्मीदवारों ने चुनाव की पूर्व संध्या पर शनिवार को एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया, जिससे अस्थिर देश में हिंसा भड़कने की आशंका पैदा हो गयी है. मतदान से पहले तनाव बढ़ने के साथ मार्टिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2018 11:54 AM

किन्शासा : कांगो में लंबे समय से प्रतीक्षित राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के दो प्रमुख उम्मीदवारों ने चुनाव की पूर्व संध्या पर शनिवार को एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया, जिससे अस्थिर देश में हिंसा भड़कने की आशंका पैदा हो गयी है.

मतदान से पहले तनाव बढ़ने के साथ मार्टिन फायुलू और फेलिक्स शिसेकेदी ने चुनाव के बाद हिंसा को रोकने के मकसद वाले प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव अधिकारी इसकी विषय वस्तु में सुझाये गये बदलावों को करने में विफल रहे.

उन्होंने अफ्रीकी चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ संक्षिप्त बैठक के बाद अपने फैसले की घोषणा की. अफ्रीकी देश में मतदाता इस बात का फैसला करने के लिए रविवार को मतदान में भाग लेंगे कि राष्ट्रपति जोसफ कबीला का स्थान कौन लेगा.

संसाधनों से संपन्न इस देश को वर्ष 1960 में आजादी के बाद से सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए नहीं जाना जाता. देश के स्वतंत्र राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों के दो दिग्गज नेताओं और कबीला द्वारा उत्तराधिकारी चुने गये एमैनुएल रमजानी शादरी को नतीजों की घोषणा के बाद हिंसा रोकने के मकसद एक समझौते पर हस्ताक्षर के लिए मनाया था, लेकिन दोनों विपक्षी नेताओं ने इससे इन्कार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version