12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसी के गोल से जीता अर्जेटीना, घाना से हारते-हारते बचा जर्मनी

विश्व कप फुटबॉल: ईरान को 1-0 से हरा कर अर्जेटीनी टीम अगले दौर में बेलो होरिजोंटे : करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने हूटर बजने से चंद मिनट पहले लगभग 20 गज की दूरी से बेहद खूबसूरत गोल करके दो बार के चैंपियन अर्जेटीना को शनिवार को यहां रोमांचक मुकाबले में ईरान पर 1-0 से जीत […]

विश्व कप फुटबॉल: ईरान को 1-0 से हरा कर अर्जेटीनी टीम अगले दौर में

बेलो होरिजोंटे : करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने हूटर बजने से चंद मिनट पहले लगभग 20 गज की दूरी से बेहद खूबसूरत गोल करके दो बार के चैंपियन अर्जेटीना को शनिवार को यहां रोमांचक मुकाबले में ईरान पर 1-0 से जीत दिला कर विश्व कप फुटबॉल के अंतिम 16 में पहुंचाया.

ईरानी रक्षकों विशेष कर उसके गोलकीपर अलीरजा हकीकी ने ग्रुप एफ के इस मुकाबले में अर्जेटीना के तमाम प्रयासों को नाकाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड मेसी ने अपना असली खेल आखिरी क्षणों के लिए बचा कर रखा था. अर्जेटीना के कप्तान ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पहले मिनट में बाक्स के बाहर से लहराता हुआ शॉट जमाया, जो कई रक्षकों व गोलकीपर को छका कर जाली में उलझ गया.

इटली का आखिरी मौका, कोच ने चेताया

मेसी ने यह गोल करके न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलायी और उसे अगले दौर में पहुंचाया, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो राष्ट्रीय टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण उनकी आलोचना करते रहे हैं. अर्जेटीना की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले मैच में बोस्निया हर्जेगोविना को 2-1 से हराया था और इस तरह से उसके दो मैच में छह अंक हो गये हैं.

एक विश्व चैंपियन टीम की ऐसी दुर्दशा!

दूसरी तरफ पहले मैच में नाईजीरिया को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने वाले ईरान का लगातार दूसरे मैच में यही करिश्मा दोहराने का सपना पूरा नहीं हो पाया. उसका अब दो मैच में एक अंक है. मेसी के गोल से पहले हालांकि यह मैच दोनों टीमों के गोलकीपरों के बेजोड़ प्रदर्शन का गवाह रहा. अर्जेटीनी कोच ने मेसी के अलावा हिगुएन और अगुएरा को अग्रिम पंक्ति में रख कर आक्रामक रणनीति अपनायी. ईरान के कोच कालरेस कुइरोज को ऐसे में रक्षात्मक होना पडा और अधिकतर समय उनके छह खिलाडी गोल बचाने में लग रहे.

घाना से हारते-हारते बचा जर्मनी
मैच ड्रॉ, अंक बंटे
फोर्तालेजा : सितारे खिलाड़ियों से सुसज्जित विश्व की नंबर दो जर्मनी की टीम शनिवार को विश्व कप ग्रुप जी के एक मैच में रैंकिंग में नंबर 37 टीम घाना से हारते-हारते बच गयी और मैच दो-दो गोल से ड्रॉ रहा. इस ड्रॉ मैच के अंक दोनों टीमों के बीच बांट दिये गये, जिससे जर्मनी के दो मैचों में चार अंक हो गये हैं. वहीं घाना के दो मैचों में एक अंक है.
शनिवार देर रात खेले गये इस मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया. मैच के पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका. दूसरे हाफ के 51वें मिनट में जर्मनी की ओर से मारियो गोत्जे ने पहला गोल किया. इसके तीन मिनट बाद 54वें मिनट में घाना की ओर से आंद्रे अयेव ने बराबरी का गोल दागा. मैच के 63वें मिनट में घाना के सितारे खिलाड़े कप्तान असामोह ग्यान ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. जर्मनी को बराबरी का गोल दागने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. मैच के 71वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोसे ने शानदार गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया और मैच ड्रॉ रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें