विश्व कप फुटबॉल: ईरान को 1-0 से हरा कर अर्जेटीनी टीम अगले दौर में
बेलो होरिजोंटे : करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने हूटर बजने से चंद मिनट पहले लगभग 20 गज की दूरी से बेहद खूबसूरत गोल करके दो बार के चैंपियन अर्जेटीना को शनिवार को यहां रोमांचक मुकाबले में ईरान पर 1-0 से जीत दिला कर विश्व कप फुटबॉल के अंतिम 16 में पहुंचाया.
ईरानी रक्षकों विशेष कर उसके गोलकीपर अलीरजा हकीकी ने ग्रुप एफ के इस मुकाबले में अर्जेटीना के तमाम प्रयासों को नाकाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड मेसी ने अपना असली खेल आखिरी क्षणों के लिए बचा कर रखा था. अर्जेटीना के कप्तान ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पहले मिनट में बाक्स के बाहर से लहराता हुआ शॉट जमाया, जो कई रक्षकों व गोलकीपर को छका कर जाली में उलझ गया.
इटली का आखिरी मौका, कोच ने चेताया
मेसी ने यह गोल करके न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलायी और उसे अगले दौर में पहुंचाया, बल्कि अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो राष्ट्रीय टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण उनकी आलोचना करते रहे हैं. अर्जेटीना की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है. उसने पहले मैच में बोस्निया हर्जेगोविना को 2-1 से हराया था और इस तरह से उसके दो मैच में छह अंक हो गये हैं.
एक विश्व चैंपियन टीम की ऐसी दुर्दशा!
दूसरी तरफ पहले मैच में नाईजीरिया को गोलरहित ड्रॉ पर रोकने वाले ईरान का लगातार दूसरे मैच में यही करिश्मा दोहराने का सपना पूरा नहीं हो पाया. उसका अब दो मैच में एक अंक है. मेसी के गोल से पहले हालांकि यह मैच दोनों टीमों के गोलकीपरों के बेजोड़ प्रदर्शन का गवाह रहा. अर्जेटीनी कोच ने मेसी के अलावा हिगुएन और अगुएरा को अग्रिम पंक्ति में रख कर आक्रामक रणनीति अपनायी. ईरान के कोच कालरेस कुइरोज को ऐसे में रक्षात्मक होना पडा और अधिकतर समय उनके छह खिलाडी गोल बचाने में लग रहे.