स्वास्थ्य केंद्र का लाभ नहीं मिल रहा ग्रामीणों को

बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड स्थित बांकी पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र भवन बन कर तैयार है, लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. भवन हैंडओवर नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी को सामना करना पड़ रहा है. पाड़ो स्वास्थ्य केंद्र भवन चार साल पूर्व बन कर तैयार है. लेकिन हैंडओवर नहीं होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

बानो (सिमडेगा) : बानो प्रखंड स्थित बांकी पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र भवन बन कर तैयार है, लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. भवन हैंडओवर नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी को सामना करना पड़ रहा है.

पाड़ो स्वास्थ्य केंद्र भवन चार साल पूर्व बन कर तैयार है. लेकिन हैंडओवर नहीं होने से स्वास्थ्य कर्मी को कार्य करने में असुविधा हो रही है. आलम यह है कि मजबूरी स्वास्थयकर्मियों को पुराने भवन में रह कर कार्य संपादित करना पड़ रहा हैं. पुराना भवन काफी जजर्र हो गया है. छत से पानी रिसता है. भवन में दवा रखने का भी प्र्याप्त स्थान नहीं है.

बांकी पंचायत की आबादी लगभग पांच हजार है. इसमें आदिवासी समुदाय के आलावा बड़ाइक रौतिया, लोहरा, तेली जाति के लोग रहते हैं. इलाज के लिए लोंगों को 10 किमी दूर सामुदायिक केंद्र, बानो जाना पड़ता है.

ग्रामीणों को सरकार की ओर से मिलनेवाले लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि नया भवन उपलब्ध नहीं होने से कार्य करने में परेशानी हो रही है. पंचायत के मुखिया धर्मदास तोपनो ने कहा कि भवन निर्माण कार्य अधूरा है. भवन के आगे गड्ढा है.

इस कारण भी नये भवन में स्वास्थय केंद्र संचालित करने में परेशानी है रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत भी करा दिया है. पाड़ो के आलावा बुरुहोंजर, हाटिंगहोड़े स्वास्थ्य केंद्र भवन भी हैंडओवर नहीं किया गया है. इससे वहां के ग्रामीणों को केंद्र का लाभ नहीं मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version