16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ट्रेन छूटने से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन: प्रेस रिव्यू

रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता करने के लिए हवाई अड्डों जैसी व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया समेत कई अख़बारों में ये ख़बर है. इसके तहत यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए तय समय से 20 मिनट पहले आना होगा, ताकि सुरक्षा चेकिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सके. इस […]

रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता करने के लिए हवाई अड्डों जैसी व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया समेत कई अख़बारों में ये ख़बर है.

इसके तहत यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए तय समय से 20 मिनट पहले आना होगा, ताकि सुरक्षा चेकिंग की प्रक्रिया पूरी की जा सके.

इस व्यवस्था को फ़िलहाल प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर लागू किया गया है, जहां कुंभ के मौक़े पर बड़ी संख्या में यात्री पहुंचने वाले हैं.

इसके अलावा कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी. इन दोनों स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह व्यवस्था शुरू की जाएगी. इसके बाद देश के 202 स्टेशनों पर इसे लागू किया जाएगा.

Undefined
अब ट्रेन छूटने से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन: प्रेस रिव्यू 5
Getty Images

‘नहीं तो असम जिन्नाओं के हाथों में होगा

असम के वरिष्ठ नेता हेमंता बिस्वा सर्मा ने कहा है कि अगर नागरिकता विधेयक, 2016 पारित नहीं होता है तो असम ‘जिन्नाओं’ के हाथों में चला जाएगा.

इस विधेयक का राज्य में कई लोग विरोध कर रहे हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ हेमंता बिस्वा सर्मा ने कहा, "लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि हम किसी ऐसे (बाहरियों) को यहां ला रहे हैं जो कि ग़लत हैं. इस विधेयक के बिना हम ख़ुद को जिन्ना के दर्शन को सुपुर्द कर रहे हैं. ये जिन्ना की विरासत और भारत की विरासत के बीच की लड़ाई है."

यह बिल भारत के तीन पड़ोसी देशों बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता दिए जाने से संबंधित है. केंद्र इस बिल को संसद के सामने पेश करने वाला है.

Undefined
अब ट्रेन छूटने से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन: प्रेस रिव्यू 6
BBC

आम चुनाव में बड़ा मुद्दा होंगे गन्ना किसान

चीनी मिल मालिकों ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के गन्ना किसानों का क़रीब 11 हज़ार करोड़ का भुगतान नहीं किया है.

दो महीने से भी कम वक़्त में चीनी का नया सीज़न शुरू हो जाएगा, जिससे अप्रैल तक ये बक़ाया राशि और बढ़ जाएगी.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़ ऐसे में गन्ना किसानों का ये मुद्दा आम चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकता है.

क़रीब 75 प्रतिशत गन्ना उत्पादन उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में होता है.

Undefined
अब ट्रेन छूटने से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन: प्रेस रिव्यू 7
EPA

कांग्रेस अध्यक्ष और रक्षा मंत्री आमने-सामने

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच रविवार को ट्वीटर पर ज़ुबानी जंग हुई.

द हिंदू अख़बार के मुताबिक़ राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री संसद में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर देने का सरकार का आदेश दिखाएं या फिर अपने पद से इस्तीफ़ा दें.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब आप झूठ बोलते हैं, तो आपको पहले झूठ को छिपाने के लिए एक और झूठ बोलना पड़ता है.

उन्होंने कहा, "रफ़ाल पर प्रधानमंत्री का बचाव करने की जल्दी में रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला."

इसके जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा, "यह शर्म की बात है कि कांग्रेस के अध्यक्ष देश को गुमराह कर रहे हैं. HAL ने 2014 से 2018 के बीच 26,570.0 करोड़ रुपये के सौदों पर दस्तख़त किए और 73,000 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट्स पाइपलाइन में हैं. क्या राहुल गांधी सदन में देश से माफ़ी मांगेंगे?"

Undefined
अब ट्रेन छूटने से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन: प्रेस रिव्यू 8
Getty Images

राज्य सभा में आज फिर तीन तलाक़ बिल

लोक सभा से पारित होने के बाद तीन तलाक़ विधेयक राज्य सभा में अटक गया है.

अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक़ मुस्लिमों में एक बार में तीन तलाक़ को अपराध की श्रेणी में लाने वाला मुस्लिम महिला विधेयक, 2018 सोमवार को एक बार फिर राज्य सभा में पेश किया जाएगा.

क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को भी विधेयक राज्य सभा में पेश करने की कोशिश की थी, लेकिन रफ़ाल मुद्दे पर हंगामे और विपक्ष के बिल को प्रवर समिति के पास भेजने पर अड़ने के कारण सफल नहीं हो पाए.

कांग्रेस का कहना है कि पार्टी बाक़ी दलों के साथ विधेयक को मौजूदा स्वरूप में पारित नहीं होने देगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें