Loading election data...

अखिलेश ने कहा, सीबीआई जांच का सामना करने को तैयार हूं: आज की पांच बड़ी ख़बर

Getty Images अवैध खनन में सीबीआई पूछताछ के बीच समाजपार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वो एजेंसी की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया है. पार्टी के पास सीबीआई और पैसा है, वह उसका इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 9:17 AM
undefined
अखिलेश ने कहा, सीबीआई जांच का सामना करने को तैयार हूं: आज की पांच बड़ी ख़बर 6
Getty Images

अवैध खनन में सीबीआई पूछताछ के बीच समाजपार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वो एजेंसी की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया है. पार्टी के पास सीबीआई और पैसा है, वह उसका इस्तेमाल कर रही है.

उन्होंने कहा, "सीबीआई पूछताछ करेगी तो हम हर सवाल का जवाब देंगे, लेकिन भाजपा को जनता जवाब देगी."

वहीं भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि पूर्व सीएम के रिश्ते खनन माफिया से रहे हैं. वो खुद मुख्यमंत्री रहते हुए खनन मंत्री भी थे.

उन्होंने सवाल उठाया कि पूर्व सीएम छापेमारी के समय पर सवाल न उठाएं, ये बताएं कि करोड़ों की लूट क्यों हुई?

अखिलेश ने कहा, सीबीआई जांच का सामना करने को तैयार हूं: आज की पांच बड़ी ख़बर 7
Getty Images

राजनाथ सिंह तैयार करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र

लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर भाजपा ने 17 विशेष समितियां बनाई है. इसमें से एक घोषणापत्र समिति की अगुवाई गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली को प्रचार-प्रसार समिति का प्रमुख बनाया गया है.

ये विशेष समितियां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बनाई है. इन समितियों में केंद्र सरकार के मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं को शामिल किया गया है.

अखिलेश ने कहा, सीबीआई जांच का सामना करने को तैयार हूं: आज की पांच बड़ी ख़बर 8
Getty Images

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ेगी सरकारः रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने को अनिवार्य करेगी.

पंजाब के फगवाड़ा में एक विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही क़ानून लाकर ऐसा करेगी.

उन्होंने कहा कि दुर्घटना करने वाला कसूरवार व्यक्ति मौके से भाग जाता है और बाद में डुप्लीकेट लाइसेंस हासिल कर लेता है.

अगर आधार से ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ दिया जाएगा तो दोषी डुप्लीकेट लाइसेंस बना नहीं पाएगा.

अखिलेश ने कहा, सीबीआई जांच का सामना करने को तैयार हूं: आज की पांच बड़ी ख़बर 9
Getty Images

फुटबॉलः 55 साल बाद एशियन कप में भारत जीता

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के दो गोल की मदद से भारत ने रविवार को एएफ़सी एशियन कप में थाईलैंड को 4-1 से हरा कर धमाकेदार जीत से आगाज किया है.

एशियन कप में 1964 के बाद भारत की पहली जीत है. भारतीय टीम दस जनवरी को अब मेजबान संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी.

छेत्री ने 27वें मिनट में (पेनल्टी) और 46वें मिनट में गोल किए. वो अब तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 67 गोल कर चुके हैं.

अखिलेश ने कहा, सीबीआई जांच का सामना करने को तैयार हूं: आज की पांच बड़ी ख़बर 10
Reuters

मैक्सिको दीवार पर कोई समझौता नहींः अमरीका

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे मैक्सिको से लगने वाली सीमा पर दीवार बनाने संबंधी अपनी मांग को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे.

ट्रंप की ये मांग अमरीकी सरकार में आंशिक कामबंदी की वजह बनी हुई है.

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दीवार के लिए 5.6 अरब डॉलर के फ़ंड की मांग की थी, और वो इस रक़म को कम नहीं करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप ने आपातकाल लागू करने की चेतावनी भी दोहराई.

ट्रंप के नए चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मिक मुल्वेनी ने इससे पहले कहा था कि राष्ट्रपति कामबंदी को लंबे वक़्त तक जारी रख सकते हैं.

डेमोक्रेट दीवार के लिए फ़ंड देने के समर्थन में नहीं हैं, वो इस दीवार को ‘अनैतिक’ बता रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

>

Next Article

Exit mobile version