मैक्सिको दीवार : कंक्रीट की दीवार की बजाय स्टील का अवरोधक बनायेगा अमेरिका!

वाशिंगटन : अमेरिका मैक्सिको के साथ लगी अपनी सीमा पर कंक्रीट की दीवार बनाने की बजाय अब स्टील का एक अवरोधक बनाने पर विचार कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने के मामले में उनके प्रशासन और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच आपसी मतभेद सुलझने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 10:16 AM

वाशिंगटन : अमेरिका मैक्सिको के साथ लगी अपनी सीमा पर कंक्रीट की दीवार बनाने की बजाय अब स्टील का एक अवरोधक बनाने पर विचार कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने के मामले में उनके प्रशासन और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच आपसी मतभेद सुलझने के करीब पहुंचने का संकेत देते हुए रविवार को कहा, ‘हम अब कंक्रीट की दीवार की बजाय स्टील का एक अवरोधक बनाने पर विचार कर रहे हैं. यह एक अच्छा समाधान है.’

मैक्सिको के साथ लगी सीमा पर दीवार बनाने के मामले पर मतभेदों के कारण ही एक पखवाड़े से अमेरिका में सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद पड़ा है. ट्रंप के बयान से कुछ ही देर पहले अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कांग्रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं-सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी और सीनेट में अल्पमत के नेता चक शूमर के साथ बैठक की थी. ट्रंप ने इस बैठक को फलदायी बताया था.

ट्रंप ने कहा, ‘हम स्टील अवरोधक बनायेंगे और इससे सीमा पर हम मजबूत होंगे.’ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विपक्षी डेमोक्रटिक पार्टी के नेताओं को मैक्सिको की सीमा पर कंक्रीट की दीवार का विकल्प पसंद नहीं था. इसलिए उन्होंने स्टील की दीवार का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर एक अवरोधक की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version