Loading election data...

मैक्सिको सीमा दीवार विवाद : ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक नेताओं के साथ बैठक बीच में छोड़ी, राष्ट्रीय आपातकाल की धमकी दी

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उनकी विवादित अमेरिकी-मैक्सिको सीमा दीवार योजना के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि आवंटित करने से इन्कार किये जाने के बाद शीर्ष डेमोक्रेटिक नेताओं नैंसी पेलोसी एवं चक शुमर के साथ बैठक बीच में ही छोड़कर चले गये. इससे पहले ट्रम्प ने विपक्षी पार्टी के धन आवंटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2019 9:15 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उनकी विवादित अमेरिकी-मैक्सिको सीमा दीवार योजना के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि आवंटित करने से इन्कार किये जाने के बाद शीर्ष डेमोक्रेटिक नेताओं नैंसी पेलोसी एवं चक शुमर के साथ बैठक बीच में ही छोड़कर चले गये.

इससे पहले ट्रम्प ने विपक्षी पार्टी के धन आवंटन के लिए राजी नहीं होने की स्थिति में राष्ट्रीय आपातकाल लागू करने की धमकी दी थी, ताकि वह अवैध आव्रजकों को देश में आने से रोकने के लिए दीवार या अवरोधक बनाने की अपनी योजना को क्रियान्वित कर सकें.

ट्रम्प ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी और सीनेट में अल्पमत के नेता चक शुमर से पूछा कि यदि आंशिक रूप से बंद पड़े सरकारी कामकाज को फिर से शुरू कर दिया जाये, तो क्या वे आगामी 30 दिनों में सीमा दीवार के लिए राशि आवंटित किये जाने के कदम का समर्थन करेंगे. पेलोसी ने जब ‘नहीं’ में इसका जवाब दिया, तो ट्रम्प नाराज हो गये.

नाराज ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘मैं चक और नैंसी के साथ बैठक बीच में छोड़कर आ गया. समय की पूरी बर्बादी थी. मैंने पूछा कि यदि हम कामकाज फिर से शुरू कर दें, तो 30 दिन में क्या आप दीवार या स्टील अवरोधक समेत सीमा सुरक्षा को मंजूरी देंगे? नैंसी ने कहा, नहीं. मैंने अलविदा कह दिया. और कुछ नहीं किया जा सकता था.’

ट्रम्प के बैठक के बीच से ही चले जाने से अमेरिका में राजनीतिक अस्थिरता का नया दौर शुरू हो गया है. ट्रम्प के बर्हिगमन के बाद नैंसी और शुमर ने संवाददाताओं से कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता किसी भी हाल में सीमा दीवार के लिए धन आवंटित करने के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी इस मामले में अपना रुख नहीं बदलेगी.

पेलोसी ने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बैठक कक्ष में माहौल अच्छा नहीं था. शुमर ने कहा कि ट्रम्प की बात नहीं मानी गयी और वह बैठक से चले गये. इससे पहले ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय आपातकाल लगाना अंतिम विकल्प है, लेकिन यदि विपक्षी दल के नेता सीमा दीवार के लिए ध न आवंटित नहीं करते हैं, तो वह आपातकाल लागू कर सकते हैं.

इस बीच, ट्रम्प ने देश में ‘वास्तविक आव्रजन सुधार’ की आवश्यकता की बात की और तर्क दिया कि विश्वभर से प्रतिभाशाली लोगों को तलाश कर रही अमेरिकी कंपनियों की प्रगति के लिए यह अहम है. उन्होंने हालात में सुधार के लिए एक ‘बड़े आव्रजन विधेयक’ को लाने की भी बात की. अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम देश में वास्तविक आव्रजन सुधार देखना चाहते हैं, क्योंकि हमें इसकी आवश्यकता है और यह अच्छी चीज होगी.’

Next Article

Exit mobile version