”नये राहत पैकेज के लिए IMF से करार नहीं करेगा पाकिस्तान”

कराची : पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान किसी नये राहत पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से संपर्क नहीं करेगा, बल्कि अपने आर्थिक संकट से उबरने के लिए वह अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है. उमर ने कराची चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में कारोबारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2019 8:17 PM

कराची : पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान किसी नये राहत पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से संपर्क नहीं करेगा, बल्कि अपने आर्थिक संकट से उबरने के लिए वह अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है. उमर ने कराची चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में कारोबारियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात कही.

इसे भी पढ़ें : राहत पैकेज : आईएमएफ पाकिस्तान की वित्तीय नीतियों से असंतुष्ट

उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने निर्णय किया है कि वह आईएमएफ के साथ किसी नये राहत पैकेज का समझौता नहीं करेगी, बल्कि पाकिस्तान की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए वह अन्य संभावित विकल्पों पर काम कर रही है. भुगतान संतुलन के संकट से जूझ रही पाकिस्तान सरकार आईएमएफ के साथ आठ अरब डॉलर के राहत पैकेज पर बातचीत कर रही थी. सरकार ने आर्थिक मदद के लिए सऊदी अरब, चीन और संयुक्त अरब अमीरात जैसे पाकिस्तान के ‘मित्र देशों’ के साथ भी संपर्क किया है.

उमर ने कहा कि सरकार आईएमएफ के साथ किसी नये राहत पैकेज का समझौता नहीं करेगी क्योंकि यह देश के लिए कड़ी आर्थिक शर्तें लेकर आयेगा. उन्होंने कहा कि सरकार 23 जनवरी को एक छोटा बजट पेश करेगी. वह लाहौर और कराची में कारोबारियों से बातचीत कर रहे हैं, ताकि वित्त विधेयक में संशोधन किया जा सके. यह संशोधन कारोबारियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करेगा. उमर ने इशारा किया कि यह विधेयक पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के लिए कुछ ‘खुशखबरी’ लेकर आयेगा.

Next Article

Exit mobile version