अल्जीरिया की शानदार जीत, बेल्जियम भी पहुंचा अगले दौर में
विश्व कप फ़ुटबॉल में ग्रुप एच के एक मैच में अल्जीरिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं. अब रूस के साथ अल्जीरिया के मैच में जो भी टीम जीतेगी वो अगले दौर में जाएगी. हाफ़ टाइम तक अल्जीरिया की टीम 3-0 से आगे थी. बेल्जियम बनाम रूस […]
विश्व कप फ़ुटबॉल में ग्रुप एच के एक मैच में अल्जीरिया ने दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं.
अब रूस के साथ अल्जीरिया के मैच में जो भी टीम जीतेगी वो अगले दौर में जाएगी.
हाफ़ टाइम तक अल्जीरिया की टीम 3-0 से आगे थी.
बेल्जियम बनाम रूस
सब्सीट्यूट डिवोक ओरिगी के गोल ने रूस के ख़िलाफ़ बेल्जियम को रोमांचक जीत दिलाई और बेल्जियम ने विश्व कप फ़ुटबॉल के आख़िरी 16 में प्रवेश कर लिया. निर्धारित समय ख़त्म होने से ठीक दो मिनट पहले ये गोल हुआ.
इसके अलावा बेल्जियम के पास एक गोल करने का सुनहरा मौक़ा तब भी आया था जब मैच ख़त्म होने से छह मिनट पहले केविन मिरालास की एक किक गोल पोस्ट से टकराकर आ गई थी.
मैच का पहला हाफ़ ख़ासा बोझिल था. दोनों ही टीमें रक्षात्मक खेल रही थीं. रूस के पास बढ़त लेने का सुनहरा मौक़ा आया लेकिन अलेक्ज़ेंडर कोकोरी का एक हेडर गोल पोस्ट से छह यार्ड की दूरी पर निकल गया.
88वें मिनट में डिवोक ओहिगी ने ईडन हैज़ार्ड के क्रॉस को गोल में डालकर बेल्जियम को अगले राउंड में पहुंचा दिया.
रूस की उम्मीदें बरक़रार
अब अगले राऊंड में पहुंचने के लिए रूस को अपना आख़िरी लीग मैच अल्जीरिया के ख़िलाफ़ जीतना होगा.
मैनेजर फ़ेबियो कपालो की अगुवाई में विश्व कप में उतरी रूस की टीम का प्रदर्शन दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच से कहीं बेहतर रहा. वो मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.
लेकिन निर्णायक मौक़ों पर पैनेपन की कमी ने रूस को मैच गंवाने पर मजबूर कर दिया.
बेअसर बेल्जियम
बेल्जियम की टीम ओरिगो के गोल से पहले बिलकुल भी प्रभावशाली नज़र नहीं आ रही थी. उन्हें इस मैच में एक और झटका तब लगा जब डिफडेंर थॉमस वरमालीन को चोट की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा.
ओरिगो ने अल्जीरिया के ख़िलाफ़ मैच में भी बेहतरीन खेल दिखाया था. वो मैच बेल्जियम 2-1 से जीती थी.
रूस के ख़िलाफ़ भी उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया. यहां भी उन्होंने निराश नहीं किया जब दूसरे हाफ़ की शुरुआत में उन्हें रोमेलू लुकाकू की जगह मैदान में उतारा गया.
अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी बेल्जियम की टीम अगले राऊंड में तो पहुंच गई है लेकिन टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए उन्हें अपने प्रदर्शन का स्तर ऊंचा करना पड़ेगा.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)