तुर्की को बर्बाद करने की ट्रंप ने दी धमकी
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को तुर्की को आर्थिक रूप से बर्बाद करने की धमकी दी. ट्रंप ने कहा कि तुर्की ने यदि सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के मद्देनजर कुर्द लड़ाकों पर हमला किया, तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही उसने कुर्द लड़ाकों से […]
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को तुर्की को आर्थिक रूप से बर्बाद करने की धमकी दी. ट्रंप ने कहा कि तुर्की ने यदि सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के मद्देनजर कुर्द लड़ाकों पर हमला किया, तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा.
इसके साथ ही उसने कुर्द लड़ाकों से भी अंकारा को न उकसाने की अपील की. ट्रम्प ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने की दिसंबर में घोषणा की थी. तुर्की ने अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों की सुरक्षा की शर्त पर बलों की वापसी संबंधी ट्रंप की योजना पर नाराजगी जतायी थी,
ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘कुर्द बलों पर हमला करने पर तुर्की को आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे.’ उन्होंने लिखा, ‘इसी तरह, हम यह भी नहीं चाहते कि कुर्द अंकारा को उकसाये.’ सीरिया में आइएस के खिलाफ अमेरिका नीत अभियान का जमीनी स्तर पर कुर्द बहुल सीरियन डेमोक्रेटिक बल (एसडीएफ) नेतृत्व करता है.