नेस्ट-2019 से करें उच्च शिक्षा में प्रवेश, ऐसे करें आवेदन

साइंस से 12वीं के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान के इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट 2019) आपके लिए एक उपयोगी परीक्षा है. जानें इस परीक्षा के बारे में विस्तार से…अवसर डेस्कनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई- डिपार्टमेंट ऑफ ऑटोमिक एनर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2019 10:08 AM

साइंस से 12वीं के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान के इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट 2019) आपके लिए एक उपयोगी परीक्षा है. जानें इस परीक्षा के बारे में विस्तार से…

अवसर डेस्क

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर एवं यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई- डिपार्टमेंट ऑफ ऑटोमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सिलेंस इन बेसिक साइंस (यूएम-डीएई सीईबीएस) मुंबई के एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाले नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट 2019) का नोटिफिकेशन आ गया है. उच्च शिक्षा की दिशा में लक्ष्य बनाकर तैयार कर रहे छात्रों के लिए यह बेहतर मौका है.

एनआईएसईआर एवं यूएम-डीएई सीईबीएस की स्थापना वर्ष 2007 में भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से की गयी थी. इसका उद्देश्य देश के परमाणु ऊर्जा विभाग और अन्य विज्ञान संस्थानों के वैज्ञानिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना और वैज्ञानिक तैयार करना है. इन संस्थानों से उच्च शिक्षा हासिल कर आप एक बेहतर भविष्य में दाखिल हो सकते हैं.

नेस्ट एवं कोर्स के बारे में जानें
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट 2019) एक अनिवार्य ऑनलाइन/कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. नेस्ट की मेरिट के आधार पर एनआईएसईआर एवं यूएम-डीएई सीईबीएस के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्राेग्राम में प्रवेश मिलेगा. इन संस्थानों से बेसिक साइंस- बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स कर सकते हैं. एनआईएसईआर में सीटों की संख्या 202 एवं सीईबीएस में 47 है. नेस्ट 2019 का आयोजन 1 जून, 2019 को देश के प्रमुख शहरों और कस्बों में स्थित 91 केंद्रों में किया जायेगा. नेस्ट देनेवाले अभ्यर्थी परीक्षा का एडमिट कार्ड 24 अप्रैल, 2019 से ऑनलाइन आवेदन पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.

आवेदन के लिए योग्यता

अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी 55 प्रतिशत अंकों) के साथ वर्ष 2017,18, 19 में साइंस (बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स) से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है. सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनका जन्म 1 अगस्त, 1999 को या उसके बाद हुआ हो, एनआईएसईआर/सीईबीएस के इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश के पात्र हैं. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है.

कैसे करें आवेदन

नेस्ट एग्जाम की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

आवेदन शुल्क : सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /दिव्यांग तथा महिला अभ्यर्थी के लिए 600 रुपये है. शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड /नेट-बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 11 मार्च, 2019.

वेबसाइट : https://www.nestexam.in/

टेस्ट का पैटर्न एवं पाठ्यक्रम
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट- 2019 के पेपर में वस्तुनिष्ठ (एमसीक्यू) प्रकार के प्रश्नों पर आधारित पांच सेक्शन होंगे. सेक्शन -1 सामान्य सेक्शन होगा 30 अंक का. इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं है. सेक्शन 2 में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स आधारित प्रश्न शामिल होंगे.

विषयों के सेक्शन में गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. प्रत्येक विषय के लिए 50 अंक निर्धारित किये गये हैं.

प्रश्न-पत्र अंग्रेजी भाषा में होगा. परीक्षा के पैटर्न, पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं पिछले वर्षों (2007 से 2018) के प्रश्न-पत्र नेस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version