11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Jharkhand: लोकसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन, विस चुनाव में चेहरा होंगे हेमंत सोरेन

रांची : झारखंड में महागठबंधन का पेंच लगभग सुलझ गया है. कांग्रेस, झाविमो सहित दूसरे विपक्षी दलों ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन को विधानसभा चुनाव में नेतृत्व की कमान सौंप दी है. विधानसभा का चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व करेगी. 31 जनवरी को महागठबंधन की […]

रांची : झारखंड में महागठबंधन का पेंच लगभग सुलझ गया है. कांग्रेस, झाविमो सहित दूसरे विपक्षी दलों ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन को विधानसभा चुनाव में नेतृत्व की कमान सौंप दी है. विधानसभा का चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व करेगी. 31 जनवरी को महागठबंधन की घोषणा की जायेगी. बताया गया कि दोनों चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर फैसला 30 जनवरी तक हो जायेगा. इसके पूर्व सभी दल अपनी-अपनी बैठक करके सीट चयनित कर अपने दलों में सहमति बना लेंगे.

रांची में गुरुवार को हेमंत सोरेन के आवास में हुई विपक्षी दलों की बैठक में इन मुद्दों पर सहमति बनी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, आलमगीर आलम, झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी, डॉ सबा अहमद, झामुमो के चंपई सोरेन, दशरथ गागराई, राजद के अन्नपूर्णा देवी, संजय सिंह यादव, मनोज भुईंया, सीपीएम के गोपीकांत बख्शी, सीपीआई के भुनेश्वर प्रसाद मेहता, केडी सिंह, माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, मासस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद महतो व अन्य उपस्थित थे.

हेमंत पर सभी दल सहमत, अंतिम फैसला कांग्रेस के आला नेता लेंगे : डॉ अजय कुमार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन पर सभी दल एकमत हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी झामुमो है. कांग्रेस को कई प्रक्रियाओं से गुजरनी पड़ती है. कांग्रेस प्रभारी एवं सह प्रभारी के साथ बैठक होगी. जिस पर अंतिम फैसला पार्टी के आला नेता लेंगे. मगर गठबंधन हो चुका है. सभी दल एकजुट होकर लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इस पर सहमति बन चुकी है. दोनों चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर फैसला जल्द होगा. दिल्ली में इसकी घोषणा होगी. प्रभारी आरपीएन सिंह भी आयेंगे, तब एक बार फिर बैठक होगी.
महागठबंधन तय, सभी दल साथ लड़ेंगे दोनों चुनाव : हेमंत सोरेन
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन तय हो चुका है. सभी दल गठबंधन के तहत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सीट पर अंतिम फैसला 30 को होगा. सभी दल अपनी बैठक करके सीट चयनित करके लायेंगे, जिस पर निर्णय लिया जायेगा. 31 जनवरी को इसकी घोषणा रांची एवं दिल्ली दोनों जगह की जायेगी.
जब हेमंत के नेतृत्व में सभी बैठे हैं, तो नेता के नाम पर सवाल ही कहां होता है : बाबूलाल
झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बैठक में यह तय हुआ कि सभी विपक्षी दल मिल कर लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे. दिल्ली एवं राज्य से भाजपा का सफाया किया जायेगा. दोनों चुनाव के लिए सीटों पर फैसला भी हो जायेगा. इसके लिए तय हुआ कि सभी दल अपनी-अपनी बैठक में सीट चयन करके लायेंगे. मरांडी ने कहा कि जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बैठक हुई, तो भी नेता के नाम पर सवाल ही कहां खड़ा होता है.अब कोई इफ-बट नहीं रह गया है.
हेमंत ही होंगे नेता, इसमें कोई शक नहीं: मेहता
सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि हेमंत सोरेन ही गठबंधन के नेता होंगे. इसमें कोई शक नही है. वहीं प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन गंठबंधन के नेता होंगे. सब मिल-जुलकर चुनाव लड़ेंगे.
किसने क्या कहा
महागठबंधन तय, सभी दल साथ लड़ेंगे दोनों चुनाव : हेमंत सोरेन
हेमंत पर सभी दल सहमत, अंतिम फैसला कांग्रेस के आला नेता लेंगे : डॉ अजय कुमार
जब हेमंत के नेतृत्व में सभी बैठे हैं, तो नेता के नाम पर सवाल ही कहां होता है : बाबूलाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें