जलपाईगुड़ी में मेडिकल कॉलेज की मांग का मुद्दा गरमाया
जलपाईगुड़ी : जिले की चिकित्सा सेवा को दुरुस्त करने के लिए जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्प्ताल का दूसरा कैंपस बनाने की मांग जोरशोर से की जा रही है. जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल पर अस्वाभाविक दबाव है. एक बेड में दो मरीजों को रखा जाता है. इसी अस्पताल पर कूचबिहार जिले के मेखलीगंज व माथाभांगा महकमा […]
जलपाईगुड़ी : जिले की चिकित्सा सेवा को दुरुस्त करने के लिए जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्प्ताल का दूसरा कैंपस बनाने की मांग जोरशोर से की जा रही है. जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल पर अस्वाभाविक दबाव है.
एक बेड में दो मरीजों को रखा जाता है. इसी अस्पताल पर कूचबिहार जिले के मेखलीगंज व माथाभांगा महकमा के लोगों को भी निर्भरशील रहना पड़ता है. जलपाईगुड़ी के विधायक देवप्रसाद राय ने बताया कि जलपाईगुड़ी टीबी अस्पताल इलाके में करीब 20 एकड़ जमीन खाली पड़ा हुआ है.
यहां मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है. हाल में उत्तर बंगाल विकास मंत्री ने दावा किया था कि नयी सरकार के क्षमता में आने के बाद जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल का बुनियादी ढ़ांचा सुदृढ़ हुआ है. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जलपाईगुड़ी अस्पताल का दूसरा कैंपस बनाने के लिए राज्य सरकार तत्पर हैं. इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है.