मेक्सिको सिटी : मध्य मेक्सिको में शुक्रवार को ईंधन की एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गयी.
दरअसल स्थानीय लोग पाइपलाइन से हो रहे रिसाव वाले स्थान पर तेल चुराने के लिए जमा थे तभी आग लग गयी.
हिडाल्गो के गवर्नर उमर फयाद ने शनिवार को बताया कि मृतकों की संख्या 66 तक पहुंच गयी है और 76 घायल हैं.