15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी मांग मनवाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ने अब चला यह दांव

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार में जारी आंशिक कामकाज बंदी को खत्म करने की कोशिश में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 5.7 अरब डॉलर के अनुदान के बदले अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले बच्चों को संरक्षण देने को तैयार हैं. डेमोक्रैट्स ने हालांकि […]

वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार में जारी आंशिक कामकाज बंदी को खत्म करने की कोशिश में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए 5.7 अरब डॉलर के अनुदान के बदले अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले बच्चों को संरक्षण देने को तैयार हैं. डेमोक्रैट्स ने हालांकि ट्रंप की इस पेशकश को ठुकराते हुए कहा है कि यह बातचीत करने लायक भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें : कोलकाता में कपड़े की दुकान में भीषण आग

मैक्सिको से लगी सीमा पर दीवार निर्माण के लिए कोष की मांग को लेकर ट्रंप नेतृत्व वाले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के बीच गतिरोध से सरकार का कामकाज 29वें दिन भी आंशिक रूप से ठप रहा. इससे महत्वपूर्ण विभागों के करीब 8,00,000 सरकारी कर्मचारियों को लंबी छुट्टी पर भेजा गया है या वे बिना वेतन के काम कर रहे हैं.

राष्ट्रपति ने निर्वासन का सामना करने वाले प्रवासियों के अन्य समूहों को भी संरक्षण देने की पेशकश की है. उन्होंने व्हाइट हाउस में अपने भाषण में कहा, ‘वाशिंगटन में दोनों पक्षों को साथ आना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि वह ‘गतिरोध खत्म करने’ की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : चिली में शक्तिशाली भूकंप, दो की मौत, दो लाख लोग अंधेरे में

ट्रंप ने कहा, ‘वक्त आ गया है कि हम बदलाव से डरने वाले उन कट्टर विचारों से अपना भविष्य अलग कर लें. उनसे अलग हो जाएं, जो खुली सीमा की मांग कर रहे हैं, जिसका सीधा मतलब है मादक पदार्थों तस्करी, मानव तस्करी और अन्य अपराधों का देश में आना.’

गतिरोध खत्म करने के लिए ट्रंप का प्रस्ताव

ट्रंप ने कहा कि वह ‘गतिरोध को खत्म करने’, कामकाज की आंशिक बंदी को खत्म करने के लिए कांग्रेस को रास्ता देने और सीमा समस्या हल करने के लिए आज यहां मौजूद हैं. सीमा पर दीवार बनाने की अपनी योजना का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘कट्टरपंथी वाम कभी हमारी सीमाओं को नियंत्रित नहीं कर सकता. दीवार अनैतिक नहीं है, बल्कि उसके विपरीत है, क्योंकि वह कई जिंदगियां बचायेगी.’

इसे भी पढ़ें : मैक्सिको में ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से 73 लोगों की मौत

ट्रंप ने कहा कि उनका प्रस्ताव ‘डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल’ (डीएसीए) का लाभ प्राप्त करने वाले 7,00,000 लोगों को तीन साल के लिए कानूनी राहत देने का है, जिन्हें उनके अभिभावक कई वर्ष पहले कम उम्र में गैरकानूनी तरीके से यहां लेकर आये थे.

ट्रम्प ने कहा, ‘हमारा प्रस्ताव अस्थायी संरक्षित स्थिति को तीन वर्ष का विस्तार देता है. इसका मतलब है कि 3,00,000 प्रवासी, जिनकी यह (संरक्षित स्थिति) अवधि समाप्त हो रही है, उनके पास अब तीन वर्ष और होंगे, ताकि कांग्रेस एक बड़े आव्रजन समझौते पर काम कर सके, जो हर कोई चाहता है – रिपब्लिकन और डेमोक्रैट्स दोनों.’

राष्ट्रपति के प्रस्ताव को डेमोक्रेट्स ने किया खारिज

दूसरी ओर, डेमोक्रेट्स इससे बिल्कुल अप्रभावित दिखे और इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. अमेरिकी संसद के निचले सदन में प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा, ‘राष्ट्रपति बंद को गर्व की बात समझ रहे हैं. अब उन्हें बंद खत्म करने के लिए भी कदम उठाने चाहिए.’

पेलोसी ने कहा, ‘इसकी कोई संभावना नहीं है कि इन पेशकशों में से एक भी किसी सदन में पारित होगा, और इसे साथ लेने पर तो यह बातचीत करने योग्य भी नहीं है. यह प्रस्ताव स्थायी समाधान नहीं है और हमारे देश को टीपीसी लाभार्थियों की जरूरत और उनका समर्थन चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें