त्रिपक्षीय वार्ता से संतुष्ट है मोरचा

दार्जिलिंग : सत्ता में रहकर भी जनहित के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ता है. यह बातें गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव व जीटीए सभासद विनय तमांग ने कहीं. कल जीटीए को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता के बाद जीटीए सभासदों ने अपना अनशन समाप्त किया. इसके बाद सभी अनशनकारियों को स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

दार्जिलिंग : सत्ता में रहकर भी जनहित के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करना पड़ता है. यह बातें गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव व जीटीए सभासद विनय तमांग ने कहीं. कल जीटीए को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता के बाद जीटीए सभासदों ने अपना अनशन समाप्त किया.

इसके बाद सभी अनशनकारियों को स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया. आज अस्पताल में बातचीत के क्रम में विनय तमांग ने कहा कि मोरचा त्रिपक्षीय वार्ता से संतुष्ट है. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 15 जुलाई को कोलकाता में द्विपक्षीय वार्ता होगी. उस वार्ता में विभिन्न समस्याओं का हल निकाला जायेगा.

उन्होंने कहा कि कल की वार्ता में जीटीए समझौते के तहत किये गये वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. जीटीए के जरिए दार्जिलिंग के विकास के लिए धनराशि आवंटित किये जाने का वादा भी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version