नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने रेडियो की मदद लेने की योजना बनायी है. मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक बनाने के अभियान में आकाशवाणी सहित निजी क्षेत्र के विभिन्न लोकप्रिय एफएम चैनलों के रेडियो जॉकी को भागीदार बनाया है.
आयोग द्वारा इसके लिए सोमवार को आयोजित कार्यशाला में 19 रेडियो जॉकी ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में आयोग के सचिव ए के पाठक और निदेशक पद्मा एंगमो ने कार्यशाला में शामिल हुए रेडियो जॉकी को मतदाताओं को जागरुक बनाने के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी. इसके अलावा उन्हें चुनाव प्रक्रिया से भी अवगत कराते हुये उन्हें विभिन्न वर्ग समूहों के मतदाताओं को मतदान में हिस्सा लेने के साथ मतदान प्रक्रिया को अबाध, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाने में उनके अधिकारों एवं दायित्वों की जानकारी दी.
जिससे रेडियो जॉकी अपने कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को इस बारे में जागरुक कर अगले लोकसभा चुनाव में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. इस दौरान ईवीएम वीवीपीएटी मशीनों के बारे में व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर करने के लिए इनके बारे में सही जानकारी रेडियो जॉकी के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचाने की पहल की गयी. कार्यशाला के बाद रेडियो जॉकी रेडियो कार्यक्रमों के जरिये मतदाताओं को आयोग द्वारा शुरू की गयी विभिन्न सेवाओं की जानकारी दे कर उन्हें सक्रिय एवं जागरुक मतदाता बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे.