10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनर्जी मैनेजमेंट में ऐसे संवारें अपना कल

दुनियाभर में सरकारी एवं गैरसरकारी स्तर पर एनर्जी के नये स्राेतों की खोज, संरक्षण, उत्पादन एवं विकास के लिए लगातार काम हो रहा है. इस काम को बखूबी अंजाम देने में एनर्जी मैनेजमेंट के पेशेवरों की अहम भूमिका होती है. एनर्जी मैनेजमेंट का कोर्स करनेवालों के लिए बेहतरीन अवसर मौजूद हैं. जानें इसके कोर्स एवं […]

दुनियाभर में सरकारी एवं गैरसरकारी स्तर पर एनर्जी के नये स्राेतों की खोज, संरक्षण, उत्पादन एवं विकास के लिए लगातार काम हो रहा है. इस काम को बखूबी अंजाम देने में एनर्जी मैनेजमेंट के पेशेवरों की अहम भूमिका होती है. एनर्जी मैनेजमेंट का कोर्स करनेवालों के लिए बेहतरीन अवसर मौजूद हैं. जानें इसके कोर्स एवं करियर के बारे में…
साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग करनेवालों के लिए एनर्जी मैनेजमेंट एक बेहतरीन करियर विकल्प है. बीटेक, बीई या बीएससी के बाद एनर्जी मैनेजमेंट में एमबीए या पीजीडीएम या एमटेक कर सकते हैं. देश के कई प्रमुख इंस्टीट्यूट एवं यूनिवर्सिटी पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर एनर्जी मैनेजमेंट या एनर्जी स्टडीज से जुड़े कोर्स संचालित कर रहे हैं. कई बिजनेस संस्थान भी एनर्जी मैनेजमेंट या पावर मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स संचालित करते हैं. एनर्जी मैनेजमेंट में प्राकृतिक संसाधनों, जैसे कि तेल, गैस, जैव ईंधन, जल, पवन, सौर ऊर्जा से ऊर्जा का उत्पादन, संग्रह एवं बचत का अध्ययन शामिल है.
यहां हैं करियर संभावनाएं
एनर्जी इंडस्ट्री को विभिन्न क्षेत्रों से जोड़कर देखा जाता है, जैसे ईंधन, पेट्रोलियम, गैस, कोयला, सौर ऊर्जा, पावर प्लांट, पवन ऊर्जा एवं परमाणु ऊर्जा उद्योग आदि. यह एक व्यापक कार्य क्षेत्र हैं, जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में कुशल एनर्जी मैनेजर के लिए जॉब के अच्छे अवसर हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों में अबएनर्जी ऑडिटिंग, एनर्जी सेविंग और एनर्जी मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन करनेवाले अभ्यर्थी खासतौर पर नियुक्त किये जाते हैं.
प्रमुख कोर्स एवं संस्थान के बारे में जानें
एमटेक (एनर्जी टेक्नोलॉजी एंड एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट)- स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल- www.rgtu.net.
एमबीए (एनर्जी मैनेजमेंट)- राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, राय बरेली- http://www.rgipt.ac.in
एमटेक (एनर्जी मैनेजमेंट)- स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एनवायर्नमेंटल स्टडीज, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर- www.seec.dauniv.ac.in.
एमटेक (एनर्जी मैनेजमेंट)- मेकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कलीकट- www.nitc.ac.in.
एमटेक (एनर्जी मैनेजमेंट) – इलाहाबाद एग्रीकल्चरल इंस्टीट्यूट, इलाहाबाद- www.aaidu.org.
पीजी डिप्लोमा (एनर्जी मैनेजमेंट)- सेंटर फॉर डिस्टेंस एजुकेशन, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद- www.uohyd.ernet.in.
पीजी डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल एनर्जी मैनेजमेंट एंड एनर्जी ऑडिट)- अन्नामलाई विश्वविद्यालय, चेन्नई- www.annamalaiuniversity.ac.in.
आरजीआईपीटी से एमबीए करने का मौका
राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (आरजीआईपीटी) के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कोर्स में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान से एमबीए कर करियर को नयी ऊंचाई देना चाहते हैं, तो 15 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं.
स्पेशलाइजेशन के विषय : एनर्जी/मार्केटिंग/ फाइनेंस /ह्यूमन रिसोर्स एवं ऑपरेशंस में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए कर सकते हैं.
आवेदन के लिए योग्यता : अभ्यर्थी का 10वीं, 12वीं एवं बैचलर डिग्री में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट-2018)/ जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (एक्सएटी -2019)/सीमैट-2019/जीमैट 2018/2019 का वैध स्कोर होना चाहिए.
ऐसे मिलेगा प्रवेश : कैट/एक्सएटी/ सीमैट/ जीमैट स्कोर, अकादमिक प्रदर्शन, कार्य अनुभव (इसके लिए कुल 75 अंक तय हैं) के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को पर्सनल इंटरव्यू एवं लिखित योग्यता परीक्षा (इसके लिए कुल 25 अंक तय हैं) के लिए बुलाया जायेगा. अंतिम चयन कुल प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें और उसका प्रिंट निर्धारित प्रारूप में इस पते पर भेजें-’एमबीए एडमिशन ऑफिस, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, बहादुरपुर, मुखेटिया मोड़, पोस्ट- हरबंशगंज,अमेठी-229304, उत्तर प्रदेश.’ अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2019.
वेबसाइट : https://www.domsrgipt.ac.in/uploads/3/7/3/3/37335829/mba_admission_notice_2019.pdfml

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें