13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया पर हमलों को लेकर इजराइल को हिजबुल्ला ने दी चेतावनी

बेरूत : लेबनान में उग्रवादी गुट हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला ने सीरिया पर लगातार हमलों को लेकर इजराइल को चेतावनी दी है कि गलत आकलन से क्षेत्र में युद्ध हो सकता है. नसरल्ला ने शनिवार को बेरूत स्थित अल मयादीन टीवी स्टेशन को दिये तीन घंटे से अधिक समय के साक्षात्कार में कहा कि […]

बेरूत : लेबनान में उग्रवादी गुट हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला ने सीरिया पर लगातार हमलों को लेकर इजराइल को चेतावनी दी है कि गलत आकलन से क्षेत्र में युद्ध हो सकता है. नसरल्ला ने शनिवार को बेरूत स्थित अल मयादीन टीवी स्टेशन को दिये तीन घंटे से अधिक समय के साक्षात्कार में कहा कि ईरान, सीरिया और हिजबुल्ला ‘‘किसी भी समय” सीरिया पर इजराइल की कार्रवाई को लेकर अलग रुख अपना सकते हैं.

उन्होंने संकेत दिया कि तेल अवीव निशाना बन सकता है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को संबोधित करते हुए नसरल्ला ने कहा ‘‘सावधान रहें. सीरिया में जो आप कर रहे हैं उसे जारी न रखें. गलत आकलन न करें और क्षेत्र में युद्ध की या बड़े टकराव की नौबत न लाएं.”

नसरल्ला ने कहा कि ईरान और हिजबुल्ला सहित उसके सहयोगियों का क्षेत्र में प्रभाव बढ़ने से हालात में बदलाव आया है. उसने आगाह किया ‘‘इसका मतलब है कि कोई भी युद्ध एक से अधिक मोर्चे पर हो सकता है.” इजराइल ने हाल ही में सीरिया में संदिग्ध ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल ईरान को अपना सबसे बड़ा शत्रु मानता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें