Singapore : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
सिंगापुर : सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब और प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिख कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके […]
सिंगापुर : सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब और प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.
सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिख कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, ‘भारत के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मैं सिंगापुर के लोगों की ओर से आपको और भारत के लोगों को शुभकामनाएं देती हूं.’
प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 70वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक गुजरते साल के साथ भारत और सिंगापुर के बीच दीर्घकालिक मित्रवत संबंध गहरे होते जा रहे हैं.
लूंग ने कहा, ‘पिछले वर्ष आपकी सिंगापुर की दो यात्राओं ने खासतौर पर फिन टेक और नवोन्मेष जैसे नये क्षेत्रों में सहयोग में हमारी सामरिक साझेदारी को तेज गति प्रदान की है.’
शनिवार को लिखे गये पत्र में सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सितंबर, 2018 में ‘थर्ड रिव्यू’ की शुरुआत तेजी से बदलते विश्व के बीच साझेदारी बढ़ाने के हमारे दोनों देशों की आपसी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह पहल और इसके अलावा सहयोग के हमारे अन्य मंच सिंगापुर और भारत के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जायेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘भारत यह शुभ पर्व मना रहा है. भारत ने देश के विकास के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो ऊंचाई हासिल की है, हम उसे उसके लिए बधाई देते हैं. मैं आपको और सभी भारतवासियों को 70वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.’