अमेरिका के महत्वपूर्ण सामरिक साझेदारों में से एक है भारत : शीर्ष अमेरिकी सीनेटर

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा है कि भारत, अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण सामरिक साझेदारों में से एक है. डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर मार्क वार्नर और रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जॉन कॉर्निन ने अमेरिका में भारत के नये राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला से यहां मुलाकात की. मुलाकात के अगले दिन मंगलवार को कॉर्निन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2019 9:50 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा है कि भारत, अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण सामरिक साझेदारों में से एक है. डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर मार्क वार्नर और रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जॉन कॉर्निन ने अमेरिका में भारत के नये राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला से यहां मुलाकात की.

मुलाकात के अगले दिन मंगलवार को कॉर्निन ने बयान जारी किया, ‘अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण सामरिक साझेदारों में से एक है भारत.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि सीनेटर वार्नर और मैंने राजदूत से मुलाकात की और हमने ऐसे विषयों पर चर्चा की, जिन पर दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं. इनमें व्यापार और वैश्विक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर आपसी हितों की ओर आगे बढ़ना शामिल है.’

मुलाकात के दौरान सीनेटरों ने इस विषय पर भी चर्चा की कि कैसे दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत किया जाये. वर्जीनिया से सीनेटर वार्नर ने कहा, ‘मैं राजदूत श्रृंगला से मुलाकात के अवसर की सराहना करता हूं. इस मुलाकात में हमारे राष्ट्रों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की गयी. यह मुलाकात इसलिए भी खास है, क्योंकि वर्जीनिया भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्यों में से एक है.’

Next Article

Exit mobile version